भारत में अब तक दो बार एशियाई खेलों (Asian Games) का आयोजन हो चुका है. 9वें ‘एशियन गेम्स’ या ‘एशियाड’ का आयोजन सन 1982 भारत की राजधानी दिल्ली में किया गया था. इससे पहले सन 1951 के पहले एशियाई खेलों का आयोजिन भी दिल्ली में ही हुआ था. सन 1982 का ‘एशियन गेम्स’ 19 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच दिल्ली में खेल गया था. इस प्रतियोगिता में 21 खेलों को शामिल किया गया था.
ये भी पढ़ें- सन 1951 में पहला ‘एशियन गेम्स’ दिल्ली में खेला गया था, देखिये उसकी ये 15 यादगार तस्वीरें
9वें ‘एशियन गेम्स’ का आधिकारिक शुभारंभ भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने किया था. इन खेलों का मुख्य स्टेडियम ‘जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम’ था. बैंकाक और दिल्ली दो ऐसे शहर हैं जो 2 या 2 से अधिक बार ‘एशियन गेम्स’ की मेज़बानी कर चुके हैं.
1- 9वें ‘एशियन गेम्स’ का शुभंकर (Mascot) अप्पू हाथी था.
2- 9वें ‘एशियन गेम्स’ में 33 एशियाई देशों के कुल 4,595 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
3- इस दौरान घुड़सवारी, गोल्फ़, हैंडबॉल, नौकायन और महिला हॉकी को पहली बार ‘एशियन गेम्स’ में शामिल किया गया था.
4- सन 1982 के ‘दिल्ली एशियन गेम्स’ पहले एशियाई खेल थे जो ‘एशियाई ओलंपिक परिषद’ के अंतर्गत आयोजित हुए थे.
5- इस दौरान चीन ने सर्वाधिक 61 गोल्ड, 51 सिल्वर और 41 ब्रोंज़ के साथ कुल 153 मेडल जीते थे.
ये भी पढ़ें- अर्जुन अवॉर्ड विजेता और एशियन गेम्स में रजत पदक जीत चुके दिनेश की ये तस्वीर कई सवाल कर रही है
6- भारत 13 गोल्ड, 19 सिल्वर और 25 ब्रोंज़ के साथ कुल 57 मेडल जीतकर अंक तालिका में 5वें नंबर पर रहा.
7- 9वें एशियाई खेलों के माध्यम से भारत में पहली बाद ‘कलर टेलीविजन’ की शुरुआत हुई थी.
8- दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम पेश करते स्कूली बच्चे
9- पीटी उषा ने 100 मीटर और 200 मीटर की रेस में सिल्वर मेडल जीता था.
10- भारतीय बॉक्सर कौर सिंह ने हैवीवेट कैटेगरी के फ़ाइनल में गोल्ड मेडल जीता था.
ये भी पढ़ें- एशियन गेम्स-2018 में मेडल जीतने के बाद, फिर से चाय की दुकान पर काम करने को मजबूर है ये एथलीट
11- भारतीय ट्रिपल जम्पर बालासुब्रमनियम ने सिल्वर मेडल जीता था
12- एशियाड में स्वर्ण पदक जीतने के बाद ख़ुशियां मनाती हुई भारतीय महिला हॉकी टीम
13- भारतीय पुरुष हॉकी टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ फ़ाइनल मुक़ाबला खेलती हुई
14- भारतीय फ़ुटबॉल टीम जब सऊदी अरेबिया से 1-0 से हार गयी थी
15- एशियन गेम्स विलेज का शानदार दृश्य
इस दौरान चीन सर्वाधिक 61 गोल्ड, 51 सिल्वर और 41 ब्रोंज़ मेडल जीतकर कुल 153 पदकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर रहा. जापान 57 गोल्ड, 52 सिल्वर और 44 ब्रोंज़ जीतकर कुल 153 पदकों के साथ दूसरे जबकि कोरिया 28 गोल्ड, 28 सिल्वर और 37 ब्रोंज़ मेडल जीतकर कुल 93 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. इस दौरान भारत 13 गोल्ड, 19 सिल्वर और 25 ब्रोंज़ मेडल जीतकर कुल 57 पदकों के साथ अंक तालिका में 5वें नंबर पर रहा.