Indian Olympic History: भारत ने पहली बार 1900 में ‘पेरिस ओलंपिक’ में भाग लिया था. इस दौरान एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड ने एथलेटिक्स में दो रजत पदक जीते थे. इस तरह से भारत ओलंपिक में पदक जीतने वाला पहला एशियाई राष्ट्र बना था. हालांकि, नॉर्मन प्रिचर्ड भारतीय मूल के नहीं थे. भारत ने पहली बार 1920 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में एक टीम भेजी थी और तब से हर ग्रीष्मकालीन खेलों में भाग ले रहा है. इसके अलावा भारत 1964 में शुरू हुए शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भी भाग लेता आ रहा है.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: इन 15 तस्वीरों में देखिये, मेडल जीतने के लिए एथलीट क्या कुछ नहीं करते
भारतीय एथलीटों ने अब तक सभी ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में कुल 29 पदक जीते हैं. इनमें 9 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर और 12 ब्रोंज़ मेडल शामिल हैं. भारतीय हॉकी टीम एक दौर में ओलंपिक प्रतियोगिता में राज करती थी. भारतीय हॉकी टीम ने 1928 से 1980 के बीच खेले गए 12 ओलिंपिक गेम्स में 11 मेडल अपने नाम किये थे. इस दौरान भारतीय हॉकी टीम ने कुल 8 स्वर्ण पदक जीते, जबकि 1928 से 1956 तक लगातार 6 स्वर्ण पदक अपने नाम किये.
भारत अब तक ओलिंपिक इतिहास में केवल 9 गोल्ड मेडल ही जीत सका है. इनमें से 8 गोल्ड मेडल भारतीय हॉकी टीम ने जीते हैं, जबकि 1 गोल्ड मेडल पूर्व भारतीय शूटर अभिनव बिंद्रा ने ‘बीजिंग ओलिंपिक 2008’ में जीता था.
1- सन 1928 के ‘एम्स्टर्डम ओलंपिक’ में भारतीय हॉकी टीम ने अपना पहला ‘गोल्ड मेडल’ जीता था
2- सन 1932 के ‘लॉस ऐंजेलिस ओलंपिक’ में भारतीय हॉकी टीम ने अमेरिका को 24-1 से हराकर दूसरा ‘गोल्ड मेडल’ जीता था
3- सन 1936 के ‘बर्लिन ओलंपिक’ में भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को 8-1 से हराकर तीसरा ‘गोल्ड मेडल’ जीता था
4- आज़ादी के बाद 1948 के ‘लंदन ओलंपिक’ में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रिटेन को 4-0 से हराकर चौथा ‘गोल्ड मेडल’ जीता था
5- सन 1952 के ‘हेलसिंकि ओलंपिक’ में भारतीय हॉकी टीम फ़ाइनल में नीदरलैंड को हराकर 5वां ‘गोल्ड मेडल’ जीता था
ये भी पढ़ें- Olympic के Logo में दिखने वाली 5 Rings का क्या मतलब है और क्या है इसका इतिहास, जानना चाहते हो?
6- सन 1952 के ‘हेलसिंकि ओलंपिक’ में रेसलर के.डी. जाधव ने आज़ाद भारत के लिए पहला व्यक्तिगत मेडल जीता था
7- सन 1956 के ‘मेलबोर्न ओलंपिक’ में भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर लगातार छठा ‘गोल्ड मेडल’ जीता था
8- सन 1960 के ‘रोम ओलंपिक’ में भारतीय हॉकी टीम फ़ाइनल में पाकिस्तान से हरा गई थी और ‘सिल्वर मेडल’ जीता था
9- सन 1964 के ‘टोकियो ओलंपिक’ में भारतीय हॉकी टीम शानदार वापसी करते हुए 7वां ‘गोल्ड मेडल’ अपने नाम किया था
10- सन 1968 के ‘मेक्सिको ओलंपिक’ में भारतीय हॉकी टीम को ‘ब्रोंज़ मेडल’ से ही संतोष होना पड़ा
ये भी पढ़ें- ये 20 तस्वीरें उस वक़्त की गवाह हैं, जब दुनियाभर के एथलीट्स ओलंपिक में रच रहे थे इतिहास
11- सन 1972 के ‘म्यूनिख ओलंपिक’ में भी भारतीय हॉकी टीम को ‘ब्रोंज़ मेडल’ से ही संतोष होना पड़ा
12- सन 1980 के ‘मॉस्को ओलंपिक’ में भारतीय हॉकी टीम शानदार वापसी करते हुए 8वां ‘गोल्ड मेडल’ अपने नाम किया था
13- सन 1996 के ‘एटलांटा ओलंपिक’ में भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने ‘ब्रोंज़ मेडल’ जीता था
14- सन 2000 के ‘सिडनी ओलंपिक’ में वेटलिफ़्टर कर्णम मल्लेश्वरी ओलंपिक में मेडल (ब्रोंज़) जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं
15- सन 2004 के ‘एथेंस ओलंपिक’ में भारतीय शूटर राज्यवर्धन सिंह राठौर ने डबल ट्रैप शूटिंग में ‘सिल्वर मेडल’ जीता था
16- सन 2008′ के ‘बीजिंग ओलिंपिक’ में भारतीय शूटर अभिनव बिंद्रा ओलिंपिक में ‘गोल्ड मेडल’ जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.
17- सन 2008′ के ‘बीजिंग ओलिंपिक’ में भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने मिडिलवेट बॉक्सिंग में देश के लिए ‘ब्रोंज़ मेडल’ जीता था
18- सन 2008′ के ‘बीजिंग ओलिंपिक’ में भारतीय रेसलर सुशील कुमार ने 66kg कैटेगरी में देश के लिए ‘ब्रोंज़ मेडल’ जीता था
ये भी पढ़ें- ओलंपिक के लिए प्रैक्टिस करते एथलीट्स की 24 फ़ोटोज़ कह रही हैं कि मेडल के लिए बस जीतोड़ मेहनत चाहिए
19- सन 2012 के ‘लंदन ओलिंपिक’ में भारतीय भारतीय शूटर गगन नारंग ने 10 मीटर एयर राइफ़ल में ‘ब्रोंज़ मेडल’ जीता था
20- सन 2012 के ‘लंदन ओलिंपिक’ में भारतीय रेसलर सुशील कुमार ने 66kg कैटेगरी में देश के लिए ‘सिल्वर मेडल’ जीता था
21- सन 2012 के ‘लंदन ओलिंपिक’ में भारतीय शूटर विजय कुमार ने 25 मीटर रैपिड पिस्टल शूटिंग में ‘सिल्वर मेडल’ जीता था
22- सन 2012 के ‘लंदन ओलिंपिक’ में भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम ने फ़्लाईवेट बॉक्सिंग में देश के लिए ‘ब्रोंज़ मेडल’ जीता था
23- सन 2012 के ‘लंदन ओलिंपिक’ में भारतीय रेसलर योगेश्वर दत्त ने 60kg कैटेगरी में देश के लिए ‘ब्रोंज़ मेडल’ जीता था
24- सन 2012 के ‘लंदन ओलिंपिक’ में भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने वुमेन सिंगल्स बैडमिंटन में ‘ब्रोंज़ मेडल’ जीता था
25- सन 2016 के ‘रियो ओलिंपिक’ में भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु ने वुमेन सिंगल्स बैडमिंटन में ‘सिल्वर मेडल’ जीता था
26- सन 2016 के ‘रियो ओलिंपिक’ में भारतीय रेसलर साक्षी मालिक ने 58kg कैटेगरी में देश के लिए ‘ब्रोंज़ मेडल’ जीता था
27- सन 2021 के टोकियो ओलंपिक में भारतीय वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू ने 49kg कैटेगरी में देश के लिए ‘सिल्वर मेडल’ जीता है
नोट: नॉर्मन प्रिचर्ड ने 1900 के ‘पेरिस ओलंपिक’ में भारत की तरफ़ से खेलते हुए 2 सिल्वर मेडल जीते थे, लेकिन वो भारतीय मूल के नहीं थे.