क्रिकेट इतिहास में आपने एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी देखे होंगे. डॉन ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग और विराट ने अपनी बल्लेबाज़ी से तो मुरलीधारन, वसीम अकरम, ग्लेन मैकग्राथ, शेन वॉर्न और कुंबले ने अपनी गेंदबाज़ी से दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन किया है.
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आये हैं जो अपनी टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों कर चुके हैं-
1- नील जॉनसन (ज़िम्बाब्वे)
ज़िम्बाब्वे के नील जॉनसन दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जो लगातार दो साल तक टीम के लिए स्ट्राइक गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ के तौर पर खेले थे.
2- मोहम्मद हफ़ीज़ (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के मोहम्मद हफ़ीज़ साल 2011 से लेकर 2013 के बीच कई मैचों में नियमित तौर पर ओपनिंग बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कर चुके हैं.
3- मनोज प्रभाकर (भारत)
पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मनोज प्रभाकर भी साल 1987 से लेकर 1995 के बीच कई मैचों में नियमित तौर पर ओपनिंग बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कर चुके हैं.
4- डारोन जॉन रीकर्स (नीदरलैंड)
नीदरलैंड के डारोन रीकर्स साल 2006 से 2007 के बीच कई मैचों में अपने देश के लिए नियमित तौर पर ओपनिंग बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कर चुके हैं.
5- तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)
पूर्व श्रीलंकाई ओपनर तिलकरत्ने दिलशान भी साल 2011 से लेकर 2014 के बीच 6 मैचों में टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कर चुके हैं.
6- लांस क्लूजनर (दक्षिण अफ़्रीका)
दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूज़नर भी अपनी टीम के लिए 4 मैचों में ओपनिंग बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कर चुके हैं.
7- मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मार्क वॉ भी अपनी टीम के लिए 4 मैचों में ओपनिंग बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कर चुके हैं.
8- मुदस्सर बुख़ारी (नीदरलैंड)
नीदरलैंड के मुदस्सर बुख़ारी ने भी अपनी टीम के लिए 4 मैचों में ओपनिंग बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की है.
9- ईगर सेफ़र्ली (नीदरलैंड)
नीदरलैंड के ईगर सेफ़र्ली भी अपनी टीम के लिए 3 मैचों में ओपनिंग बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कर चुके हैं.
10- फ़रासत अली (ईस्ट अफ़्रीका)
ईस्ट अफ़्रीका के फ़रासत अली ने साल 1975 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अपनी टीम के लिए 3 मैचों में ओपनिंग बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कर चुके हैं. ईस्ट अफ़्रीका अब अफ़्रीका दक्षिण क्रिकेट के तौर पर क्रिकेट खेलता है.
11- इयान बॉथम (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ इयान बॉथम भी अपनी टीम के लिए 2 मैचों में ओपनिंग बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कर चुके हैं.
12- रोजर बिन्नी (भारत)
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रोजर बिन्नी भी टीम इंडिया के लिए 2 मैचों में ओपनिंग बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कर चुके हैं.
13- फ़िल डेफ़्रीट (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडरफ़िल डेफ़्रीट साल 1996 में अपनी टीम के लिए 2 मैचों में ओपनिंग बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कर चुके हैं.
14- जॉन डेविसन (कनाडा)
कनाडा के धाकड़ बल्लेबाज़ जॉन डेविसन भी अपनी टीम के लिए 2 मैचों में ओपनिंग बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कर चुके हैं.
कपिल देव (भारत), वीरेंदर सहवाग (भारत), इरफ़ान पठान (भारत), माजिद ख़ान (पाकिस्तान), वसीम राजा (पाकिस्तान), क्रिस क्रेन्स (न्यूज़ीलैंड), रॉबिन पीटरसन (दक्षिण अफ़्रीका), चामु चिभाभा (ज़िम्बाब्वे), क्रिस लेविस (इंग्लैंड), करीम सादिक़ (अफ़ग़ानिस्तान), नेक कार्टर (स्कॉटलैंड) आसिम सईद (यूएई) और डी ब्रैन (ज़िम्बाब्वे) समेत कुल 28 खिलाड़ी अपनी टीम के लिए एक-एक मैचों में ओपनिंग बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कर चुके हैं.