3.73 करोड़ की कार, 1.65 करोड़ की घड़ी, पेश है हार्दिक पंड्या के कलेक्शन की ये 5 लग्ज़री चीज़ें

Maahi

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मैदान पर अपनी धमाकेदार बैटिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. पांड्या का लाइफ़स्टाइल अन्य खिलाड़ियों से थोड़ा अलग है. उन्हें महंगी चीज़ें रखने और पहनने का बेहद शौक़ है. करोड़ों की कार में फ़र्राटा भरने से लेकर लाखों की घडी पहनना तक हर चीज़ उनकी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल का हिस्सा हैं.

आइये जानते हैं सालाना करोड़ों की कमाई करने वाले हार्दिक पंड्या के पास कौन-कौन सी महंगी व लग्ज़री चीज़ें है? 

1. Patek Philippe Nautilus (1.65 करोड़ रुपये) 

हार्दिक पंड्या को डिज़ाइनर कपड़ों से लेकर महंगी घड़ियों का बेहद शौक है. इस तस्वीर में हार्दिक ‘Patek Philippe’ की Rose Gold Nautilus घड़ी पहने नज़र आ रहे हैं, जिसकी क़ीमत क़रीब 1.65 करोड़ रुपये के क़रीब है.

2- Lamborghini Huracan Evo (3.73 करोड़ रुपये) 

हार्दिक को लग्ज़री कारों का भी बेहद शौक है. पंड्या के पास ऑरेंज कलर की लग्ज़री ‘Lamborghini Huracan Evo’ कार भी है, जिसकी क़ीमत 3.73 करोड़ रुपये के क़रीब है.

3- Mercedes G63 AMG (3 करोड़ रुपये) 

हार्दिक पंड्या के पास वैसे तो कई लग्ज़री गाड़ियां हैं, लेकिन उन्हें अपनी ‘Mercedes G63 AMG’ कार बेहद पसंद है. हार्दिक की इस लग्ज़री कार की क़ीमत 3 करोड़ रुपये के क़रीब है.

4- Range Rover Vogue (2-3 करोड़ रुपये) 

हार्दिक पंड्या के कलेक्शन से एक और लग्ज़री कार ‘Range Rover Vogue’ का अपना ही स्वैग है. पेट्रोल और डीज़ल वैरिएंट की इस एसयूवी की क़ीमत 2 से 3 करोड़ रुपये के क़रीब है. 

https://www.youtube.com/watch?v=pwrfBcwRKnM

5- Rolex Oyster Perpetual Daytona Cosmograph (1 करोड़ रुपये) 

हार्दिक पंड्या के कलेक्शन की सबसे सस्ती चीज़ है 1 करोड़ रुपये की क़ीमत वाली ये ‘Rolex Oyster Perpetual Daytona Cosmograph’ घडी. कस्टम मेड ये घड़ी 18K येलो गोल्ड, 36 ट्रेपेज़-कट-डायमंड और 243 अतिरिक्त डायमंड इनलेज़ से बनाई गई है.

mensxp

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह