‘IPL 2020’ को लेकर इस शख़्स ने की थी सटीक भविष्यवाणी! 4 महीना पुराना ट्वीट हो रहा है वायरल

Maahi

10 नवंबर को दुबई में ‘मुंबई इंडियंस’ और ‘दिल्ली कैपिटल्स’ के बीच ‘IPL 2020’ का फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जाना है. क्या इस बार आईपीएल को ‘दिल्ली कैपिटल्स’ के रूप में मिलेगा नया चैंपियन या फिर डिफ़ेंडिंग चैंपियन ‘मुंबई इंडियंस’ 5वीं बार बनेगा आईपीएल का महाबली? फ़ैंस इस महामुक़ाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

insidesport

बीते रविवार को अबुधाबी में ‘दिल्ली कैपिटल्स’ और ‘सनराइज़र्स हैदराबाद’ के बीच खेले गये रोमांचक मुक़ाबले में दिल्ली ने हैदराबाद को 17 रनों से हराकर पहली बार IPL के फ़ाइनल में जगह बनाई.

india

इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक शख़्स के 4 महीने पुराने ट्वीट ने खलबली मचा दी है. इस ट्वीट को ज़रा ध्यान से देखिये. मितुल नाम के एक यूज़र ने 27 जुलाई को आईपीएल को लेकर सटीक भविष्यवाणी की थी.

मितुल ने की थी ये भविष्यवाणी-   

1- इस साल ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ प्लेऑफ़ में नहीं पहुंचेगी (सीएसके इस साल 7वें नंबर पर रही).

2- राजस्थान रॉयल्स आख़िरी नंबर पर रहेगी (राजस्थान रॉयल्स इस साल आख़िरी पायदान पर रही).

3- ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ भी प्लेऑफ़ में नहीं पहुंचेगी (‘किंग्स इलेवन पंजाब’ इस साल छठे नंबर पर रही).

4- ‘आईपीएल 2020’ में विराट कोहली का प्रदर्शन एवरेज ही रहेगा (विराट इस साल 466 रनों के साथ 7वें नंबर पर रहे).

5- दिल्ली और मुंबई के साथ प्लेऑफ़ में तीसरी टीम ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ होगी (आरसीबी इस साल चौथे नंबर पर रही).

इस ट्वीट को ज़रा ध्यान से देखिये: 

हालांकि, मितुल की केवल एक भविष्यवाणी बेकार गई. मितुल ने ‘सनराइज़र्स हैदराबाद’ के आईपीएल चैंपियन बनने की भविष्यवाणी की थी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह