एस. श्रीसंत की वो 5 बेस्ट परफ़ॉर्मेंस, जो आज क्रिकेट फ़ैंस के लिए बन गए हैं यादगार पल

Maahi

Happy Birthday S. Sreesanth: आज पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) अपना 40वां जन्मदिन सेलेब्रेट कर रहे हैं. साल 2007 ‘T20 वर्ल्ड कप’ के हीरो रहे श्रीसंत अपनी तेज़ गेंदबाज़ी के लिए काफ़ी मशहूर थे. श्रीसंत क्रिकेट मैदान पर अपनी गेंदबाज़ी से ज़्यादा अपनी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर भी मशहूर रहे. मैदान पर बल्लेबाज़ों से पंगा लेना हो या फिर बल्लेबाज़ी करते हुए गेंदबाज़ से पंगा, श्रीसंत मैच देखने आये दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन करते थे. विकेट लेने के बाद ब्रेक डांस करते श्रीसंत को तो आपने देखा ही होगा. लेकिन आज हम आपके लिए क्रिकेट मैदान पर श्रीसंत के कुछ ऐसे ही वाक़ये लेकर आये हैं जो इस क्रिकेटर ख़ास बनाते हैं थे.

आज हम आपके लिए क्रिकेट मैदान पर श्रीसंत के कुछ ऐसे ही क़िस्से लेकर आये हैं जो इस क्रिकेटर के करियर के लिए खट्टे और मीठे पल साबित हुए थे.

1- श्रीसंत ने फेंकी पीटरसन को ‘बीमर’

ये वाक़िया साल 2007 में भारत के इंग्लैंड दौरे का है. इस दौरान जब श्रीसंत के गेंदों पर इंग्लिश बल्लेबाज़ केविन पीटरसन लगातार चौके लगा रहे थे तो श्रीसंत इससे काफ़ी अग्रेसिव हो गए. इसके बाद श्रीसंत ने पीटरसन को डराने के लिए एक ‘बीमर गेंद’ फ़ेंकी तो वो ज़मीन पर गिर पड़े. इस गेंद से पीटरसन की हालत ख़राब हो गई थी. इसके बाद वो जल्दी ही आउट भी हो गए.

4- आंद्रे नेल की गेंद पर छक्का

श्रीसंत और आंद्रे नेल का विवाद भला कौन भूल सकता है. साल 2007 में भारतीय टीम साउथ अफ़्रीका के दौरे पर थी. जोहानेसबर्ग में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान श्रीसंत की अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ आंद्रे नेल से गहमागहमी हो गई थी. इस दौरान 10वें नंबर पर बल्लेबाज़ करने उतरे श्रीसंत को आंद्रे नेल लगातार बाउंसर पे बाउंसर फ़ेंककर स्लेज़ कर रहे थे. ऐसे में श्रीसंथ ने नेल की अगली गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद श्रीसंत ने बैट हवा में लहराकर जो डांस सेलेब्रेशन किया वो आज भी फ़ैंस को अच्छे से याद है.

3- ‘जैक रुडोल्फ़’ को दिया मुंह तोड़ ज़वाब

साल 2007 में भारतीय टीम साउथ अफ़्रीका के दौरे पर थी. इस दौरान श्रीसंथ नए खिलाड़ी थे, लेकिन अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से सनसनी बने हुए थे. टेस्ट मैच शुरू होने से पहले साउथ अफ़्रीकी क्रिकेटर जैक रुडोल्फ़ ने प्रेस मीट के दौरान श्रीसंत को एक आम बॉलर बताया था. ये बात श्रीसंत को चुभ गई थी, लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट झटककर जैक रुडोल्फ़ को मुंह तोड़ ज़वाब दिया. भारत ये मैच 123 रनों से जीता था.

4- 6 विकेट लेकर एंड्रयू फ्लिंटॉफ़ को दिया जवाब

ये वही सीरीज़ थी जिसमें एंड्रयू फ्लिंटॉफ़ ने भारत के ख़िलाफ़ जीत के बाद अपनी शर्ट उतारकर हवा में लहराई थी. लेकिन ये सीरीज़ श्रीसंथ की शानदार गेंदबाज़ी के लिए जानी जाती है. 7 मैचों की इस सीरीज़ के आख़िरी मैच में श्रीसंथ ने अपने 10 ओवरों में 6 विकेट झटककर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और पिछले मैच में जीत के शर्ट उतारकर हवा में लहराने वाले एंड्रयू फ्लिंटॉफ़ को करारा जवाब भी दिया. ये श्रीसंथ के करियर का बेस्ट बेस्ट बॉलिंग फ़िगर भी रहा.

5- 2007 T20 वर्ल्ड कप का वो विजयी कैच

भारत साल 2007 में खेले गए ‘T20 वर्ल्ड कप’ के फ़ाइनल में पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बना था. इस दौरान श्रीसंत भारतीय टीम की जीत के नायक रहे थे. सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ श्रीसंत ने जिस तरह से एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन को क्लीन बोल्ड किया था, उसे फ़ैंस आज तक नहीं भूल पाए होंगे. फ़ाइनल में मिस्बाह-उल-हक़ का वो विजयी कैच भी श्रीसंत ने ही लपका था, जिसके बाद भारत पहली बार T20 वर्ल्ड कप चैंपियन बना था.

बता दें कि साल साल 2013 में ‘आईपीएल स्पॉट फ़िक्सिंग’ में दोषी पाए जाने के बाद बीसीसीआई से एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) पर ‘लाइफ़ टाइम बैन’ लगा दिया था. लेकिन साल 2020 में बीसीसीआई ने उन पर लगा बैन हटा दिया था.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए कैसे मिलता है भारतीय क्रिकेटरों को ‘जर्सी नंबर’, विराट-युवराज की जर्सी नंबर की कहानी है ख़ास
जानिए भारतीय बल्लेबाज़ों के पॉपुलर Signature शॉट के नाम, जिन्हें फ़ैंस भी करते हैं पसंद 
Virat Kohli Car Collections: विराट कोहली के शतक ही नहीं, Cars की लिस्ट भी है काफ़ी लंबी चौड़ी
KBC में क्रिकेट के इस सवाल ने उड़ा दिए थे कंटेस्टेंट के होश! ख़ुद को तुर्रम खां समझते हो तो जवाब दें
पहचान कौन? इस क्रिकेटर की पत्नी है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, 10 की उम्र से खेल रहे हैं क्रिकेट 
Virat Kohli ने गुरुग्राम में खोला अपना 7वां रेस्टोरेंट, इंडोर-आउटडोर बेहद शानदार है One8 Commune