66 करोड़ का प्राइवेट जेट और 21 करोड़ का घर, कुछ ऐसी लाइफ़स्टाइल है WWE चैंपियन ‘ट्रिपल H’ की

Maahi

WWE के मशहूर फ़ाइटर ‘ट्रिपल H’ का असल नाम पॉल माइकल है. 51 साल के ‘ट्रिपल H’ साल 1992 से अब तक WWE फ़ाइट लड़ रहे हैं. 28 सालों के करियर में उन्होंने भले ही कई उतार चढ़ाव देखे, लेकिन रिंग के अंदर वो हमेशा ही अपने प्रतिद्वंदियों को धूल चटाते रहे.

essentiallysports

‘ट्रिपल H’ ने साल 2003 में WWE के चेयरमैन और सीईओ विंस मिकमैन की बेटी स्टेपी मिकमैन से शादी की थी. स्टेपी मिकमैन भी WWE फ़ाइटर रह चुकी हैं. इस स्टार कपल के 3 बच्चे हैं. ‘ट्रिपल H’ अब रेसलिंग बेहद कम ही करते हैं. रेसलिंग और एक्टिंग के अलावा वो वर्तमान में WWE के COO व वाइस प्रेसिडेंट भी हैं. 

mykhel

कैसा रहा ‘ट्रिपल H’ का करियर 

‘ट्रिपल H’ ने 14 साल की उम्र से बॉडी बिल्डिंग करनी शुरू कर दी थी. साल 1988 में 19 साल की उम्र में उन्होंने ‘मिस्टर टीनएज न्यू हैम्पशायर प्रतियोगिता’ जीती थी. इसके बाद उन्होंने पूर्व WWE चैंपियन ‘किलर कोवाल्स्की’ से ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी. साल 1992 में ‘ट्रिपल H’ ने ‘IWF हैवीवेट चैंपियनशिप’ जीतने के बाद ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग’ के साथ 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. साल 2002 में ‘ट्रिपल H’ तत्कालीन चैंपियन ब्रॉक लेसनर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए. 

liveabout

सालाना कमाते हैं 28 करोड़ रुपये 

‘ट्रिपल H’ रिंग में जितने अच्छे फ़ाइटर हैं उनकी लाइफ़स्टाइल भी उतनी ही लग्ज़री है. ‘ट्रिपल H’ की सालाना कमाई क़रीब 3.8 मिलियन डॉलर (28 करोड़ रुपये) है. वो WWE के सबसे महंगे फ़ाइटर्स में से एक हैं. 49 साल की उम्र में वो दुनिया के सबसे अमीर रेसलर बने थे. ‘ट्रिपल H’ की कुल नेटवर्थ 40 मिलियन डॉलर (3000 करोड़ रुपये) के क़रीब है. 

wwe

WWE के COO व वाइस प्रेसिडेंट 

साल 2018 में रेसलर के तौर पर ‘ट्रिपल H’ को 3.2 मिलियन डॉलर (23.5 करोड़ रुपये) की सैलरी मिलती थी. इसके अलावा वो फ़िल्मों व टीवी सीरियल्स से भी सालाना लाखों डॉलर कमा लेते हैं. WWE के COO व वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर भी उन्हें सालाना लाखों डॉलर मिलते हैं. 

sportskeeda

66 करोड़ का प्राइवेट जेट 

अमेरिका के वेस्टन कनेक्टिकट में ‘ट्रिपल H’ की एक आलिशान हवेली है. इस हवेली की क़ीमत क़रीब 2.8 मिलियन डॉलर (20.7 करोड़ रुपये) है. इसके अलावा ‘ट्रिपल H’ के पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिसकी क़ीमत 8.9 मिलियन डॉलर (65.59 करोड़ रुपये) के क़रीब है. 

hotcars

‘ट्रिपल H’ को लग्ज़री कारों का भी बेहद शौक है, उनके पास ‘रेंज रोवर’, ‘मर्सिडीज़ बेंज़ SL600’, ‘टोयोटा लैंड क्रूज़र’, ‘GMC युकोन XL’, ‘लेम्बोर्गिनी हरिकेन और ‘लिमोज़िन’ जैसी कार हैं.

cartoq

इसके अलावा ‘ट्रिपल H’ की पत्नी और WWE की चीफ़ ब्रांड ऑफ़िसर, स्टेपी मिकमैन 79 मिलियन डॉलर (6000 करोड़ रुपये) के क़रीब है. 

hotcars

ट्रिपल H रेसलिंग के अलावा ‘Blade: Trinity’, ‘Relative Strangers’ ‘The Chaperone’ ‘Inside Out’ और ‘Surf’s Up 2’ जैसी कई हॉलीवुड फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं. इसके अलावा ट्रिपल H टेलीविज़न सीरीज़ ‘Pacific Blue’, ‘The Drew Carey Show’ ‘MADtv’ और ‘The Bernie Mac Show’ में भी काम कर चुके हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह