IPL 2020: RCB vs KKR: एबी डी विलियर्स ने ऐसा छक्का मारा कि शारजाह में हो गया ट्रैफ़िक जाम

J P Gupta

कल शारजाह में हुए IPL 2020  के 28वें मुक़ाबले में RCB ने KKR को 82 रन से करारी शिकस्त दी. उनकी इस जीत के हीरो रहे एबी डी विलियर्स, जिन्होंने 33 गेंदों में ताबड़तोड़ 73 रन बनाए. उनकी इस तूफ़ानी पारी का हाल कुछ ऐसा था कि एक समय के लिए शारजाह का ट्रैफ़िक तक जाम हो गया. 

ndtv

दरअसल, जब एबी डी विलियर्स बैटिंग कर रहे थे तब 16वें ओवर में उन्होंने कमलेश नागरकोटी की एक बॉल पर जोरदार छक्का मारा. ये सिक्स 86 मीटर का था और इसकी बॉल स्टेडियम से बाहर जाकर रोड पर जा रही एक कार से टकरा गई. 

rediff

इसके बाद कुछ समय के लिए शारजाह की सड़कों पर ट्रैफ़िक जाम हो गया. ये देखिए:

इस मैच में एबी डी विलियर्स ने अपने करियर का 36वां अर्धशतक लगाया. इस तूफ़ानी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए थे. उनकी इस करिश्माई पारी की बदौलत ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 194 रन का लक्ष्य दे सकी.

thesportsrush

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR 9 विकेट खोकर सिर्फ़ 112 रन ही बना पाई. RCB ने मैच 82 रन से जीता. एबी डी विलियर्स को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब दिया गया.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह