लो! दुनिया के सबसे फ़ेमस क्रिकेटर का अवॉर्ड भी विराट को मिल गया है

Maahi

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 

खेल वेबसाइट ‘ESPN’ ने दुनिया के टॉप-100 प्रसिद्ध खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के तहत फ़ुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दुनिया का सबसे फ़ेमस प्लेयर तो विराट कोहली को सबसे फ़ेमस क्रिकेटर का ख़िताब मिला है.   

bhaskar

100 खिलाड़ियों की इस लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, दूसरे नंबर पर बॉस्केटबॉल खिलाड़ी लीब्रोन जेम्स, तीसरे नंबर पर फ़ुटबॉलर लियोनेल मेसी, चौथे नंबर पर फ़ुटबॉलर नेमार जूनियर, पांचवे नंबर पर MMA स्टार कॉनर मैकग्रेगर, छठे नंबर पर टेनिस स्टार रोजर फ़ेडरर जबकि 7वें नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं. 

bhaskar.com

इस लिस्ट में 37 फ़ुटबॉलर 

इस सूची में सबसे ज़्यादा 37 फ़ुटबॉल खिलाड़ियों ने जगह बनाई है. जबकि 16 बास्केटबॉल प्लेयर, 11 क्रिकेटर, 9 टेनिस प्लेयर, 8 अमेरिकन फ़ुटबॉल प्लेयर, 6 बॉक्सिंग प्लेयर, 2 एमएमए प्लेयर. वहीं बेसबॉल, फ़ॉर्मूला वन, स्नो बोर्डिंग, ई-स्पोर्ट्स, स्विमिंग, फ़िगर स्केटिंग, मोटो जीपी खेल से भी 1-1 खिलाड़ी ने इस सूची में जगह बनाई है. 

भारत के लिए ख़ास बात ये है कि इस सूची में नौ भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें 8 क्रिकेटर हैं. कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी 13वें, युवराज सिंह 18वें, सुरेश रैना 22वें, रविचंद्रन अश्विन 42वें, रोहित शर्मा 46वें, हरभजन सिंह 74वें और शिखर धवन 94वें नंबर स्थान पर हैं. इस सूची में सानिया मिर्ज़ा देश की इकलौती महिला खिलाड़ी हैं. बांग्लादेश के 3 क्रिकेटरों को भी इस लिस्ट में जगह मिली है.  

ESPN ने खिलाड़ियों के सर्च स्कोर, एंडोर्समेंट और सोशल फ़ॉलोइंग के आधार पर ये लिस्ट तैयार की है.  

indiatvnews

इस लिस्ट के मुताबिक़, विराट कोहली का सर्च स्कोर 25 है. विराट विज्ञापन से सालाना क़रीब 139 करोड़ रुपये तक कमा लेते हैं. जबकि सोशल मीडिया पर उनके 3.71 करोड़ फ़ॉलोवर्स हैं.  

wisden

विराट कोहली के लिए ये उपलब्धि बड़ी इसलिए भी है क्योंकि क्रिकेट कम ही देशों में खेला जाता है. बावजूद इसके विराट ने दुनिया के 100 शक्तिशाली खिलाड़ियों की सूची में 7वां स्थान हासिल किया है. 

sport360.com

विराट ने साल 2018 में 14 वनडे मैचों में 133.55 की औसत से सर्वाधिक 1202 रन बनाये, जिसमें 6 शतक शामिल थे. वहीं 13 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 1322 रन बनाये, जिसमें 5 शतक शामिल थे.  

indianexpress

इस शानदार प्रदर्शन के दम पर विराट ने ICC टेस्ट और वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब अपने नाम किया. साथ ही उन्होंने सर गैरी सोबर्स ट्रॉफ़ी फ़ॉर क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब भी अपने नाम किया. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह