कमाल कर दिया! अफ़गानिस्तानी खिलाड़ी, बहीर शाह ने तोड़ा सर डॉन ब्रैडमान का रिकार्ड

Sanchita Pathak

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अफ़गानिस्तानी खिलाड़ियों ने तेज़ी से अपने पैर जमाए हैं. कभी विश्व की सबसे ख़राब टीमों में शुमार, आज इस टीम के खिलाड़ी महान क्रिकेटर्स के रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.

इस टीम के अंडर-19 खिलाड़ी, बहीर शाह दुनिया की नज़रों में आए हैं. 18 वर्षीय बहीर ने लेजेंड्री क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

First Class क्रिकेट में अब तक 7 मैच में 12 पारियां खेलने वाले बहीर ने 121.77 के Average के साथ 1,096 रन बनाए.

अपने डेब्यू मैच में बहीर ने Amo Region के खिलाफ़ 256 रन की शानदार पारी खेली, ये विश्व में Second Highest है.

बहीर सबसे अधिक औसत रखने वाले बल्लेबाज़ों की सूचि में पहले पायदान पर आ गये हैं. डॉन ब्रैडमैन का औसत 95.14 था.

बहीर के पास Bill Ponsford के रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका था लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया और बहीर चूक गए. अपने पहले 6 Innings में बहीर ने 831 रन बनाये, ये भी एक रिकॉर्ड है.

अपनी उपलब्धि के बारे में इस नौजवान ने कहा,

मैं उस पल को कभी नहीं भूल सकता. मैंने 2 दिन तक लगातार बैटिंग की, लेकिन मुझे कोई असुविधा नहीं हुई. टूर्नामेंट से पहले मैंने अपनी फ़िटनेस पर काम किया और मेरे कोच ने मुझ पर बहुत मेहनत की.

बहीर शाह आईसीसी के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी अफ़गानिस्तान की तरफ़ से खेलेंगे.

इस युवा खिलाड़ी को ग़ज़बपोस्ट की तरफ़ से ढेरों शुभकामनायें.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह