धोनी को उनके चाहने वाले भी उन्हें पसंद करते हैं और उनके ना चाहने वाले भी उन्हें देखते हैं. यही वजह है कि धोनी को लोग सिर्फ़ मैदान पर ही नहीं, उसके बाहर भी फ़ॉलो करते हैं.
इससे पहले आप धोनी के रिटायरमेंट वाली बात कह दें, हम ये बता देते हैं कि उन्होंने ख़ुद ये बता दिया है कि वो रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे. वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड जाने से पहले धोनी ने बता दिया है कि वो पेंटर बनना चाहते हैं…
इस वीडियो में धोनी ने अपनी नायब पेंटिंग शेयर करते हुए कहा कि वो इस फ़ील्ड में अपना फ़्यूचर देख रहे हैं.
पेंटिंग देखकर आप समझ ही गए होंगे कि ये धोनी का एक मज़ाक था.
हमें लग रहा है कि ये पेंटिंग्स उनकी बेटी जीवा की बनाई हुई हैं, जिन्हें धोनी ने थोड़ी शरारत के लिए इस्तेमाल किया है.