एक क्रिकेट प्रेमी ने सोने से बनाई World Cup Trophy, जानिए किस क्रिकेटर को करना चाहते हैं गिफ़्ट

Abhay Sinha

Ahmedabad Jeweller Has Made Gold World Cup Trophy: शनिवार, 14 अक्टूबर. ये वो तारीख है, जिसका फ़ैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. वजह है कि इसी दिन गुजरात के अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच Cricket World Cup 2023 का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.

X

फ़ैंस का उत्साह किस लेवल का है इसका अंदाज़ा हमदाबाद के एक जौहरी की बनाई विश्व कप ट्रॉफी को देख कर लगाया जा सकता है. इस जौहरी ने 0.9 ग्राम वज़नी सोने की वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी बनाई है.

वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी बनाकर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

अहमदाबाद के जमालपुर में रहने वाले इस जौहरी का नाम रऊफ शेख है. इन्होंने 0.9 ग्राम वज़नी सोने की वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी बनाई है. जिसकी ऊंचाई क़रीब डेढ़ सेमी है.

रऊफ़ शेख ने 0.900 ग्राम और 22 कैरेट सोने की लगातार तीसरी विश्व कप डिज़ाइन ट्रॉफी बनाई है. इससे पहले भी उन्होंने साल 2014 में पहली बार 1.200 ग्राम सोने से ट्रॉफी बनाई थी.

cnbctv18

इस ट्रॉफी को लेकर उन्होंने बताया, ‘2014 में मैंने 1.200 ग्राम वज़नी वर्ल्ड कप ट्रॉफी बनाई थी और 2019 में मैंने 1 ग्राम वज़नी ट्रॉफ़ी बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब 2023 में मैंने 0.900 ग्राम वजनी ट्रॉफ़ी बनाई है.’

रोहित शर्मा को गिफ़्ट करना चाहते हैं सोने की ट्रॉफ़ी

बता दें, रऊफ़ को सोने और चांदी से छोटी से छोटी चीज़ें बनाने का भी शौक़ है, जिसमें अब तक वो चांदी का रथ, सोने की राखी, सोने के गणपति जी की मूर्ति वगैरह बना चुके हैं. उनकी इच्छा सबसे कम वज़न की सोने की विश्व कप ट्रॉफी बनाकर गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की है.

cnbctv18

क्रिकेट प्रेमी रऊफ़ शेख़ का कहना है कि अगर उन्हें आगामी भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मौक़ा मिला तो वो ये ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को देना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: कौन है असली और नकली? जानिए कौन हैं विराट कोहली के हमशक्ल, जिन्हें देखकर आप भी कंफ्यूज़िया जाएंगे

आपको ये भी पसंद आएगा