ऑलराउंडर अजीत अगरकर का वो रिकॉर्ड जिसे सचिन और सहवाग जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ भी नहीं तोड़ पाए

J P Gupta

मुंबई के जिस शिवाजी पार्क में सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के गुर जिस गुरु से सीखे थे उसी गुरु रमाकांत आचरेकर और उसी मैदान ने देश को एक और हरफ़नमौला क्रिकेटर दिया था. इस क्रिकेटर का नाम है अजीत भालचंद्र अगरकर जिन्हें दुनिया अजीत अगरकर(Ajit Agarkar) के नाम से जानती हैं.

inuth

अजीत अगरकर ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों(टेस्ट, वनडे और T20) में 200 से अधिक मैच खेल और इनमें 349 विकेट भी चटकाए. अगरकर गेंदबाज़ी से तो सामने वाली टीम को डराते ही थे उनका बल्ला भी उनपर कहर बनकर टूटता था. अजीत अगरकर ने इंडिया के लिए कई रिकॉर्ड बनाए, जिनमें से एक रिकॉर्ड तो ऐसा है जिसे सचिन और सहवाग जैसे धुरंधर बल्लेबाज़ भी नहीं तोड़ पाए.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास के वो 10 यादगार लम्हें, जिनके बारे में हर क्रिकेट फ़ैन को जानना चाहिए 

crickettimes

वन डे क्रिकेट की बात करें तो इंडियन टीम से खेलने वाले टॉप 3 स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी हैं वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और सुरेश रैना. मगर इन तीनों बल्लेबाज़ों में से किसी ने भारत के लिए सबसे कम गेदों में हॉफ़ सेंचुरी नहीं बनाई. ये रिकॉर्ड आजतक 2000’s के ऑलराउंडर अजीत अगरकर के नाम है. 

thestatesman

ये भी पढ़ें: डॉन ब्रैडमैन: वो क्रिकेटर जिसने क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी थी, आज भी हैं रिकॉर्ड्स के बादशाह

सबसे तेज़ हॉफ़ सेंचुरी का रिकॉर्ड

indianexpress

अजीत अगरकर ने 2000 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ 21 गेंदों में हॉफ़ सेंचुरी जड़ दी थी. उनसे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम था. उन्होंने मात्र 22 गेंदों में 1983 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ अर्धशतक बनाया था. अजीत अगरकर का ये रिकॉर्ड अभी भी कायम है. उनका ये रिकॉर्ड न तो सचिन-सहवाग तोड़ पाए और न ही आजकल के धाकड़ बल्लेबाज़ तोड़ पाए हैं. यही नहीं अगरकर ने 23 मैचों में 50 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड भी बनाया था. 

सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में हैं शामिल

sportscrunch

मुंबई से आने वाले इस क्रिकेटर को उनकी दमदार गेंदबाज़ी के लिए अधिक याद किया जाता है. 2000’s के दशक में इनके फ़ैंस की कमी नहीं थी. इनके बॉलिंग एक्शन की नकल बचपन में बहुत से लोगों और क्रिकेटर्स ने की है. बॉलिंग में इनका नाम आज भी सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. अजीत अगरकर 1999 और 2007 में वर्ल्ड कप खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रहे हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह
मोहम्मद शमी क्रिकेट मैदान पर ही नहीं, रियल लाइफ़ में भी हीरो हैं, फ़रिश्ता बनकर बचाई एक शख़्स की जान
सलाम! World Cup में टूटे हुए घुटने के साथ खेले थे मोहम्मद शमी, हर मैच के बाद लेते थे इंजेक्शन
मोहम्मद शमी की दर्दभरी कहानी, जब कहा गया ‘देशद्रोही’, 3 बार ख़ुद को मारना चाहा, फिर ऐसे की वापसी
रन बनाने में ही नहीं चैरिटी में भी आगे हैं Hitman रोहित शर्मा, करते रहते हैं नेक काम, ये रही लिस्ट
WC 23: ‘नहीं करूंगा डेट…’ 10 Pics में देखिए फ़ैंस की दीवानगी, कुछ यूं करते हैं प्लेयर्स का हौसला अफ़जाई