क्रिकेट का मैच हो और आकाश चोपड़ा की कमेंट्री हो, तो कुछ ऐसे ही अतरंगी जुमलों के बाउंसर पड़ते हैं

Maahi

80 के दशक में सबसे पहले सुशील दोशी रेडियो पर हिंदी क्रिकेट कमेंट्री किया करते थे. 90 का दौर ख़त्म होने तक सुशील दोशी अपनी खनखनाती आवाज़ से श्रोताओं को मैच की हर एक गेंद का लेखा-जोखा सुनाया करते थे. फिर दौर आया टीवी कमेंट्री का, तो लोगों ने सुशील दोशी को भुला दिया. इस बीच रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, कपिल देव, मनिंदर सिंह, विवेक राज़दान और अरुण लाल ने हिंदी कमेंट्री का ज़िम्मा उठाया.  

uptocricket

अब समय है आकाश चोपड़ा का! आपने उन्हें हिंदी कमेंट्री करते हुए देखा और सुना है. आकाश चोपड़ा अपनी ‘भारी-भरकम’ शब्दों के लिए जाने जाते हैं. यही उनके क्रिटिसिज़्म का कारण भी है कि वो कमेंटरी को अपनी पर्सनालिटी से ओवर पावर कर देते हैं. जबकि उन्हें पसंद करने वालों को उनकी यही बात अच्छी लगती है.  

samacharnama

बिना देर करते हुए आपके सामने परोस रहे हैं ‘आकाशवाणी’ के वो One-Liners, जो उन्हें कमेंटरी का एंटरटेनमेंट किंग बनाते हैं:  

Love Me Or Hate Me But You Can’t Ignore Me आकाश चोपड़ा के लिए ये कहावत सही बैठती है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह