पंजा लड़ाना पूरा का पूरा खेल है, इसके नियम-क़ायदे हैं, सिर्फ़ हाथों के बल से पंजा नहीं लड़ाया जाता

Kundan Kumar

कभी न कभी, कहीं न कहीं आपने और हम सबने पंजा ज़रूर लड़ाया होगा. स्कूल में, दोस्तों के साथ, मज़ाक मज़ाक में ही या धौंस दिखाने के लिए लोग अक्सर पंजा लड़ाते रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ये एक खेल है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला जाता है. 

Mbird

आम जन को बस इतना पता होता है कि अपने विरोधी के हाथ पटखनी देने पर आप विजेता बन जाते हैं लेकिन इस खेल के कई नियम होते हैं. इसमें फ़ाउल का भी प्रावधान है और अलग-अलग मूव्स भी तय हैं. भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई खिलाड़ी पेशेवर तरीके से इस खेल में जुड़े होते हैं. 

YouTube

इतिहास

कहते हैं पहला आर्म रेसलिंग का मैच 1952 में अमेरिका के केलिफ़ॉर्निया में खेला गया था. इस मैच का आयोजन Bill Soberanes नाम के युवा पत्रकार ने कराया था. इस मैच से प्रेरित होकर इसे हर साल कराया जाने लगा. साल 1962 में वर्ल्ड आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. इस आयोजन ने सफ़लता हासिल की थी. 

Bulldog Sportz

भारत में इस खेल का संचालन Indian Arm Wrestling Federation करता है. इसे Arm Wrestling और Wrist Wrestling नाम से जाना जाता है, दोनों में कोई अंतर नहीं होता. कुश्ती और मुक्केबाज़ी की तरह इसमें भी खिलाड़ियों को उनके वज़न के हिसाब से लड़ाया जाता है. 

कुछ अहम नियम 

1. हाथों से खेले जाने वाले इस खेल में पैर भी अहम होते हैं. खिलाड़ी को अपने एक पैर ज़मीन से ज़रूर लगाए रहने होते हैं, दोनों पैर हवा में होने पर फ़ाउल माना जाता है.

2. रेफ़री मैच से पहले ये सुनिश्चित करते हैं कि किसी खिलाड़ी को ग्रिप बनाने में कोई एडवांटेज न मिले, दोनों खिलाड़ी को संतुष्ट कर ही खेल की शुरुआत होती है. 

3. ज़रूरी नहीं की टेबल पर हाथ लगने से ही हार-जीत का फ़ैसला होगा, दो फ़ाउल होने और डिस्क्वालिफ़ाई कर के भी मैच के अपने पक्ष में किया जा सकता है.

अब पंजा लड़ाने के बस एक खेल मत समझना! 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह