Amay Khurasiya: UPSC निकालने वाला वो क्रिकेटर, जो World Cup टीम में सचिन-गांगुली के साथ खेला है

Abhay Sinha

Most Educated Cricketer Of India: खिलाड़ी पढ़े-लिखे कम होते हैं. ये भारत में एक आम धारणा है. भारतीय क्रिकेटर्स को लेकर भी इसी तरह की बात होती है. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के उदारहण भी दिए जाते हैं. हालांकि, सारे क्रिकेटर्स के साथ ऐसा नहीं है. क्योंकि, टीम इंडिया का हिस्सा एक ऐसा खिलाड़ी भी रहा है, जो ना सिर्फ़ बेहद पढ़ा-लिखा था, बल्क़ि UPSC जैसा कठिन एग्ज़ाम भी क्लियर कर चुका है. (Amay Khurasiya Indian Cricketer Who Cleared UPSC Exam)

Amay Khurasiya Indian Cricketer Who Cleared UPSC Exam

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमय खुरसिया (Amay Khurasiya) हैं. बता दें कि अमय खुरसिया अपने इंटरनेशनल डेब्यू से पहले ही UPSC की परीक्षा को पास कर चुके थे. लेकिन उनका जुनून क्रिकेट में अपना करियर बनाने की तरफ था. ऐसे में उन्होंने क्रिकेट पर ज़्यादा फ़ोकस किया.

श्रीलंका के ख़िलाफ़ किया डेब्यू

अमय खुरसिया का जन्म 1972 में मध्यप्रदेश में हुआ था. उन्होंने 17 साल की उम्र में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. भारत के लिए उन्होंने साल 1999 में खेलना शुरू किया. श्रीलंका के खिलाफ पेप्सी कप में उन्होंने डेब्यू किया और पहले ही मैच में अमय ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. अमय ने 45 गेंद पर 57 रन की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के उड़ाए थे.

वर्ल्डकप टीम का रहे हिस्सा, बनाए 7 हज़ार से ज़्यादा रन

अमय ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में खुरसिया ने 7 हज़ार से ज़्यादा रन बनाए हैं. हालांकि, उन्होंने टीम इंडिया में रह कर कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं किया. जिसके कारण उनका इंटरनेशनल करियर केवल 12 वनडे मैच का ही रहा.

अपने 12 वनडे मैच के करियर में अमय खुरसिया ने 11 पारियों में बल्लेबाजी की और कुल 149 रन बनाए, जिसमें उन्होंने केवल एक अर्धशतक जमाया था. उन्होंने अपने करियर में 119 फर्स्ट क्लास मैच खेले और इस दौरान उनके नाम कुल 7304 रन दर्ज है. फर्स्ट क्वलास करियर में उनके नाम 21 शतक दर्ज हैं. इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 112 मैच खेले.

साल 1999 विश्व कप में अमय खुरसिया को भारतीय वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया था ,लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. बता दें, इस टीम का हिस्सा सचिन, द्रविड़, गांगुली जैसे बड़े क्रिकेटर भी थे.

अब कहां है अमय खुरसिया?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान में अमय खुरासिया भारतीय कस्टम और एक्साइज़ डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. नौकरी के अलावा वो युवा खिलाड़ियों ट्रेनिंग भी देते हैं. उन्होंने विराट कोहली की RCB टीम के साथी रजत पाटीदार और लखनऊ सुपरजायंट्स के स्टार गेंदबाज अवेश ख़ान को ट्रेनिंग भी दी है.

ये भी पढ़ें: कोई IAS तो कोई मैकेनिकल इंजीनियर, ये हैं भारत के सबसे अधिक पढ़े-लिखे 8 क्रिकेटर

आपको ये भी पसंद आएगा
World Cup 2023: देखिए, अगर ये 11 क्रिकेटर दिवाली के पटाखे होते तो कौन खिलाड़ी कौन सा पटाखा होता?
Virat Kohli Car Collections: विराट कोहली के शतक ही नहीं, Cars की लिस्ट भी है काफ़ी लंबी चौड़ी
जानिए कौन है ‘रचिन रविंद्र’, जिनका नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर से मिलकर बना है
एक्टर से पहले क्रिकेटर हुआ करते थे ये 5 बॉलीवुड स्टार, कोई इंटरनेशनल तो कुछ खेल चुका है रणजी क्रिकेट
मिलिए पहले अरबपति क्रिकेटर से, जो हैं दुनिया के सबसे महंगे और बड़े घर के मालिक
परमजीत सिंह: MS Dhoni का वो जिगरी यार जिसने सच्ची दोस्ती निभाकर उन्हें क्रिकेटर बनने में की मदद