ऑक्टोपस, ऊंट सहित वो 10 जानवर जिन्होंने की थी FIFA World Cup के मैचों के रिज़ल्ट की भविष्यवाणी

Nripendra

Animal that Predicted FIFA World Cup Match Result: 22वां FIFA World Cup मिडिल ईस्ट कंट्री कतर में आयोजित किया गया है. वर्ल्ड कप 20 नंवबर से शुरु हुआ है और 18 दिसंबर तक चलेगा. ये अरब दुनिया में होने वाला पहला विश्व कप है और एशिया में आयोजित होने वाला दूसरा. इसमें पूरे विश्व की 32 टीमें खेल रही हैं, जिन्हें 8 ग्रुप में बांटा गया है. इसे इतिहास का अब तक का सबसे महंगा फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप माना जा रहा है. अनुमान है कि कतर ने 220 अरब डॉलर ख़र्च किए हैं. 

वहीं, जब बात FIFA World Cup की आई हैं, तो उन जानवरों के बारे में जानना दिलचस्प होगा जो अब तक World Cup के मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी कर चुके हैं. इस लेख में हम आपको इसी विषय में जानकारी देंगे. 

हमारे साथ जानिए वो जानवर (Animal that Predicted FIFA World Cup Match Result) जिन्होंने की थी FIFA World Cup के मैचों की भविष्यवाणियां. 

1. पॉल ऑक्टोपस

Image Source: eurosport

Animal that Predicted FIFA World Cup Match Result: पॉल ऑक्टोपस जर्मनी द्वारा आयोजित 2010 विश्व कप के दौरान सामने आया था. जर्मनी के ओबरहाउज़ेन में सी लाइफ़ सेंटर के पॉल नाम के ऑक्टोपस ने जर्मनी के मैचों की सही भविष्यवाणी करके सुर्खियां बटोरीं थीं. सेमीफ़ाइनल में जर्मनी की हार के बाद, पॉल ने 2010 विश्व कप खिताब के लिए नीदरलैंड पर स्पेन की जीत की सही भविष्यवाणी की थी. 

वो दो बक्सों के बीच चयन करके मैचों के विजेता की भविष्यवाणी करता था, जिसमें मोलस्क ट्रीट रखा जाता था औऱ प्रतिस्पर्धा करने वाली टीमों का झंडा होता था. पॉल ऑक्टोपस का दुर्भाग्य से अक्टूबर 2010 में निधन हो गया. 

2. नेल्ली हाथी (Nelly the Elephant) 

Image Source: dnaindia

जर्मनी में सेरेन्गेटी पार्क की नेल्ली हथिनी भी अपने फुटबॉल कौशल और मैच के परिणामों की भविष्यवाणी करने की क्षमता के साथ प्रसिद्ध हुई थी. वो भाग लेने वाली टीम के झंडे के साथ चिह्नित दो में से एक जाल में गेंद को लात मारकर अपनी भविष्यवाणी करती थी.  

3. सिजत्जे गाय (Sijtje the Cow) 

Image Source: thesun.co.uk

Animal that Predicted FIFA World Cup Match Result: भविष्यवाणी करने वाले जानवरों में गाय को भी शामिल किया गया था, जिसका नाम था सिजत्से. सिजत्से ने 2014 विश्व कप में नीदरलैंड्स के ध्वज के साथ खाने की बाल्टी का विकल्प चुनकर नीदरलैंड की कोस्टा रिका पर जीत की भविष्यवाणी की थी. 

4. कैबेकाओ कछुआ

Image Source: iloveqatar

ब्राजील में Praia Do Forte  के कैबेकाओ नाम के कछुए ने 2014 विश्व कप के मैच के परिणामों की भविष्यवाणी की थी. उसकी पहली भविष्यवाणी क्रोएशिया पर ब्राजील की जीत थी. इसने भाग लेने वाले देश के झंडों के नीचे रखी गई मछली में से एक चुनकर भविष्यवाणी की थी. 

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: ये हैं वो 5 नियम जो इस बार फ़ीफ़ा वर्ल्ड को बनाने वाले हैं और दिलचस्प

5.  शाहीन ऊंट

Image Source: bleacherreport

2014 में शाहीन द कैमल ने भी विश्व कप के मैचों की भविष्वाणी की थी. उसके सामने भाग लेने वाली दो टीमों के झंडे के साइन रखे जाते थे. शाहीन झंडे के पिछले हिस्से को चबाकर भविष्वाणी करता था. शाहिन दुबई का था. 

6. अओचन द पेंगुइन (Aochan the Penguin)

Image Source: usatoday

टोक्यो के Shinagawa Aqua Stadium के अओचन द पेंग्विन ने आइवरी कोस्ट के ख़िलाफ़ जापान के पहले 2014 विश्व कप मैच की भविष्यवाणी करने में अपनी किस्मत आजमाई थी. 

अओचन अपनी चोंच का उपयोग करके मैच के विभिन्न परिणामों को इंगित करने वाला एक पहिया घुमाता था और उसने मैच ड्रॉ होने की भविष्यवाणी की थी. हालांकि, आइवरी कोस्ट ने 2-1 के स्कोर से जीत हासिल की थी. 

7. आर्चर फ़िश

Image Source: iloveqatar

Animal Prediction in FIFA World Cup: मैच के विजेता की भविष्यवाणी करने वाले जीवों में आर्चर फ़िश को भी शामिल किया गया था. जापान की आर्चरफ़िश ने 2014 विश्व कप के जापान बनाम आइवरी कोस्ट मैच के परिणाम की भविष्यवाणी की थी. 

मछलियों को टैंक में समान रूप से दो पक्षों में विभाजित किया गया था, प्रत्येक को संबंधित देश के झंडे के साथ लेबल किया गया था. फिर उन्हें समान मात्रा में भोजन दिया गया और खाने को समाप्त करने वाली मछलियों का पहला समूह अनुमानित विजेता होगा. हालांकि, मछलियों की भविष्यवाणी सच साबित नहीं हुई थी. 

8. नॉर्मन द आर्मडिलो (Norman the Armadillo)

Image Source: nbcnews

Animal Prediction in FIFA World Cup: इस लिस्ट में जर्मनी के एक स्थानीय चिड़ियाघर का आर्मडिलो जीव भी शामिल था. इसके सामने विश्व कप की गेंद रखी गईं, जिसपर टीमों के देशों का लोगो चिपकाया हुआ था. आर्मडिलो को एक गेंद चुननी थी. आर्मडिलो की भविष्यवाणी थी कि जर्मनी, पुर्तगाल को हरा देगा, लेकिन इसमें जर्मनी की जीत हुई थी. 

9. ख़ान द व्हाइट बंगाल टाइगर

Image Source: english.alarabiya

रूस के Royev Ruchey Zoo से ख़ान नाम के एक बंगाल टाइगर ने टीम के नाम वाली दो सॉकर गेंदों के बीच चयन करके रूस बनाम अल्जीरिया मैच के विजेता की भविष्यवाणी करने का प्रयास किया था. उसने रूस को चुना, लेकिन मैच ड्रॉ हुआ था. 

10. Achilles बिल्ली

Image Source: news.artnet

Animal Prediction in FIFA World Cup: रूस के एच्लीस द कैट, जो 2018 विश्व कप के दौरान लोकप्रिय हुई थी. Achilles ने देश के झंडे के साथ भोजन के कटोरे को चुनकर मैचों के विजेता की भविष्यवाणी की थी. बिल्ली ने सऊदी अरब के ख़िलाफ़ रूस की जीत की भविष्यवाणी की थी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
Disha Malhotra Julka: ये महिला फ़ुटबॉलर औरतों को Football में लाने के लिए कर रही हैं बेजोड़ काम
स्टडी के अनुसार, फ़ुटबॉलर्स में बढ़ रहा है डिमेंशिया का ख़तरा, यहां पढ़िए इससे बचने के 7 उपाय
Football War: इन दो देशों के बीच फ़ुटबॉल मैच के कारण छिड़ गई थी जंग, हज़ारों लोगों ने गंवाई जान
क़तर के अमीर शेख ने Messi को “काला लिबास’ क्यों पहनाया और इस ड्रेस का इस्लाम से क्या कनेक्शन है
PK Banerjee वो फे़मस इंडियन फु़टबॉलर जिसने पेले की टीम को ड्रा खेलने को मजबूर किया था
Football History: जानिए फ़ुटबॉल को कैसे मिला ये नाम और कैसे हुई इस खेल की शुरुआत