अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी को 3 साल हो चुके हैं. ये बात हमें और आप सबको पता है, लेकिन गूगल देव अब तक इससे अंजान हैं. गूगल बाबा की नज़रों में अनुष्का अफ़गान क्रिकेटर राशिद ख़ान की पत्नी हैं.
पहले सबूत देख लो, ताकि ये न लगे कि हम कुछ भी बोल रहे हैं:
गूगल को ऐसी ग़लतफ़हमी कैसे हुई?
दरअसल, एक दफ़ा राशिद ख़ान इंस्टाग्राम चैट सेशन के दौरान अनुष्का शर्मा और प्रीति ज़िंटा को अपनी फ़ेवरेट अभिनेत्री. इसके बाद लोगों ने राशिद ख़ान और अनुष्का को साथ सर्च किया. शायद इसी वजह से गूगल पर राशिद ख़ान की पत्नी लिखने पर अनुष्का का नाम आने लगा.
बाक़ी सब तो ठीक है, पर ऐसी ख़बर पढ़ पढ़ कर विराट पर क्या गुज़र रही होगी. गूगल को विराट कोहली पर दया भी नहीं आई.