मेलबर्न में लहराया भारत का परचम, जिमनास्टिक्स वर्ल्ड कप में पहली बार भारत ने जीता कांस्य पदक

Akanksha Tiwari

हैदराबाद की अरुणा बी. रेड्डी ने मेलबर्न में चल रहे जिमनास्टिक्स वर्ल्ड कप में पदक जीत कर नया इतिहास रच डाला है. इसी के साथ वो पदक जीतने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट बन गईं. 22 वर्षीय अरुणा ने महिलाओं की वॉल्ट स्पर्धा में ब्रोंज़ मेडल अपने नाम किया.

scroll

इस वर्ल्ड कप में चार भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और इतिहास में पहली बार सभी अपने इवेंट के फ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे. वहीं हिंदुस्तान की बेटी अरुणा ने वॉल्ट में 13.649 अंक से जीत हासिल की. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर थी. मुक़ाबले में स्लोवाकिया की काइस्लेफ़ ज़ासा पहले नंबर पर रहीं, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की एमिली वाइटहेड को सिल्वर मेडल जीतने का गौरव हासिल हुआ.

newsfolo

बता दें, दीपा कर्मकार 2016 में हुए रियो ओलिंपिक की महिला वॉल्ट स्पर्धा में चौथे नबंर पर रह थीं. वहीं बीते रविवार को अरुणा फ़्लोर स्पर्धा के फ़ाइनल राउंड में पहुंचने में सफ़ल रहीं. इसके अलावा राकेश पात्रा पुरुष रिंग स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे. इस साल आयोजित हुए वर्ल्ड कप सीरीज़ में 16 देश भाग ले रहे हैं.

Source : HT

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह