हाल ही में फ़ोर्ब्स ने दुनियाभर में सर्वाधिक कमाई करने वाली 15 महिला खिलाड़ियों की सूची जारी की थी. इस सूची में भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी जगह बनाई थी.
फ़ोर्ब्स की 15 महिला खिलाड़ियों की सूची में सिंधु 13वें स्थान पर थीं. जिसके मुताबिक़ उनकी सालाना कमाई करीब 39 करोड़ रुपये है.
भारत की सबसे महंगी महिला एथलीट
पीवी सिंधु को लेकर अब ख़बर है कि वो भारत की सबसे अधिक मेहनताना पाने वाली महिला एथलीट भी बन गई हैं. सिंधु ने इस मामले में टेनिस स्टार साइना मिर्ज़ा, बॉक्सिंग चैंपियन एमसी मैरीकॉम और बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल जैसे दिग्गज़ों को भी पीछे छोड़ दिया है.
दरअसल, पिछले कुछ समय से लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण सिंधु की ब्रांड वैल्यू काफ़ी बढ़ गई है. सिंधु इस समय कई ब्रांड्स एंडोर्स कर रही हैं. जबकि कई इंटरनेशनल ब्रांड भी उन्हें अपने साथ जोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं.
सिंधु की टैलेंट मैनेजमेंट फ़र्म ‘बेसलाइन वेंचर्स’ के सह-संस्थापक और निदेशक रामकृष्णन आर के मुताबिक़, इस समय सिंधु की औसत ब्रांड एंडोर्समेंट फ़ीस लगभग 65-85 लाख रुपये प्रतिदिन है, जबकि कुछ मामलों में ये 1.5 करोड़ रुपये तक जाती है.
पीवी सिंधु की सबसे बड़ी विज्ञापन डील 50 करोड़ रुपये की है. यही कारण है कि वो भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट बन गई हैं. कुछ मामलों में तो वो क्रिकेटरों से भी आगे निकल चुकी हैं.