सौरव गांगुली की रवि शास्त्री को चेतावनी, ‘अच्छा करोगे तो ही पद पर बने रह सकते हो’

Maahi

पूर्व भारतीय कप्तान व वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रवि शास्त्री के भविष्य को लेकर चेतावनी दे दी है. क्रिकेट मैदान हो या फिर मैदान से बाहर दादा हमेशा से ही अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं.

indiatoday

शुक्रवार को कोलकाता में इंडिया टुडे के ‘ईस्ट कॉन्क्लेव’ के दौरान दादा ने साफ़ तौर पर संकेत दे दिए हैं कि चाहे वो खिलाड़ी हो या कोच या फिर कोई कोचिंग स्टाफ़ जो अच्छा काम करेगा उसे सम्मान मिलेगा. जो अपना काम सही से नहीं कर पाएगा उसकी जगह कोई और लेगा.

indiatoday

बता दें कि इसी साल भारत के मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री का कार्यकाल 2 साल के लिए बढ़ा दिया गया था. उनका कार्यकाल इसी साल अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे के बाद समाप्त हो गया था. कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक़ शास्त्री फ़िलहाल 2021 ‘टी-20 वर्ल्ड कप’ तक टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे.

newsnation

साल 2017 में टीम इंडिया के कोच के लिए आवेदन पत्र भरने को लेकर दादा व शास्त्री के बीच खटपट हो गयी थी. इस दौरान दादा ने शास्त्री द्वारा विदेश में बैठकर कोच पद के लिए आवेदन पत्र भरने को लेकर सवाल उठाए थे.

outlookindia

भारतीय क्रिकेट टीम को फ़र्श से अर्श तक पहुंचाने का श्रेय सौरव गांगुली उर्फ़ दादा को ही जाता है. दो दशक पहले जब भारतीय टीम मुश्किल दौर से गुज़र रही थी उस वक़्त बीसीसीआई ने दादा को भारतीय टीम की जिम्मेदारी सौंपी थी. वो गांगुली ही थे जिन्होंने नए खिलाड़ियों को मौक़ा देकर भारतीय टीम की दिशा व दशा ही बदल दी.

ndtv

पिछले कुछ सालों से बीसीसीआई की साख काफ़ी ख़राब हुई है. टीम में भी डिसिप्लिन सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही थी. बीसीसीआई व विनोद राय के बीच भी लगातार मतभेद रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई चीफ़ के तौर पर सौरव गांगुली से बेहतर विकल्प कोई और हो ही नहीं सकता था.

सौरव गांगुली जिस चीज़ के लिए जाने जाते हैं बीसीसीआई चीफ़ बनते ही वो दिखने भी लगा है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह