BCCI Has Decided to Retire MS Dhoni Jersey No.7: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए 3 साल हो चुके हैं, लेकिन वो अब भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी करते हुए नज़र आते हैं. इस बीच BCCI ने महेंद्र सिंह धोनी की आइकॉनिक ‘जर्सी नंबर-7’ को रिटायर करने का फ़ैसला किया है. इससे पहले बीसीसीआई साल 2017 में सचिन तेंदुलकर की ‘जर्सी नंबर-10’ को भी रिटायर कर चुकी है.
महेंद्र सिंह धोनी भारत के लिए सबसे सफल कप्तान रहे हैं. वो दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने भारत ICC के तीनों बड़े टूर्नामेंट ‘टी20 वर्ल्ड कप’, ‘वनडे वर्ल्ड कप’ और ‘चैंपियंस ट्रॉफी’ में जीत दिलाई है. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट, वनडे और टी-20 फ़ॉर्मेट में दुनिया की नंबर-1 टीम बनी. बीसीसीआई ने धोनी के इन्हीं योगदान को सम्मान देते हुए उनकी ‘जर्सी नंबर-7’ को रिटायर किया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, बीसीसीआई ने ये फ़ैसला भारतीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के योगदान को सम्मान देने के लिए किया है. धोनी के सम्मान में बीसीसीआई ने उनकी आइकॉनिक जर्सी को रिटायर करने का फ़ैसला किया है. अब से कोई भी भारतीय क्रिकेटर इंटरनेशनल क्रिकेट में ‘जर्सी नंबर-7’ का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. क्रिकेटरों को सचिन तेंदुलकर की ‘जर्सी नंबर-10’ को भी पहनने की अनुमति नहीं है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी के कीर्तिमान
महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने टेस्ट फ़ॉर्मेट से साल 2014 में ही संन्यास ले लिया था. धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर में 90 टेस्ट में 38.09 की औसत से 4876 रन, 350 वनडे में 50.57 की औसत से 10,773 रन और 98 टी20 मैचों में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए हैं. धोनी ने बतौर विकेटकीपर टेस्ट में 256 कैच और 38 स्टंप, वनडे में 321 कैच और 123 स्टंप, जबकि टी20 में 57 कैच और 34 स्टंप आउट किये.