World Cup 2019 : स्टोक्स ने कल कैच नहीं पकड़ा, साउथ अफ़्रीका की किस्मत पकड़ ली

Maahi

‘वर्ल्ड कप 2019’ का पहला मुक़ाबला कल मेज़बान इंग्लैंड और साउथ अफ़्रीका के बीच खेला गया था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट पर 311 रन बनाये. इसके जवाब में साउथ अफ़्रीका की पूरी टीम 39.5 ओवरों में 207 रन पर आउट आउट हो गई. 

hindustantimes

जेसन रॉय (54) जो रूट (51) इयोन मॉर्गन (57) और बेन स्टोक्स की 89 रनों की लाजवाब पारी के दम पर इंग्लैंड ने साउथ अफ़्रीका को 104 रनों से करारी शिकस्त दी.

scroll

कल का मैच बेन स्टोक्स के ऑल राउंड खेल के लिए हमेशा याद किया जायेगा. स्टोक्स ने पहले 89 रनों की शानदार पारी खेली, उसके बाद फ़ील्डिंग में 2 कैच, एक रन आउट और गेंदबाज़ी में 2 विकेट लेकर लाजवाब प्रदर्शन किया. इमरान ताहिर का आख़िरी विकेट लेकर स्टोक्स ने मैच का अंत भी हीरो की तरह ही किया.

independent

कल के मैच का आकर्षण था बेन स्टोक्स का वो शानदार कैच. मिडविकेट पर एक हाथ से बेहतरीन कैच लपक कर उन्होंने फ़ेलुकवायो (24) की पारी का अंत किया. स्टोक्स ने सुपरमैन की तरह पीछे की ओर डाइव लगाकर इस असंभव कैच को पकड़ा.

बेन स्टोक्स के इस शानदार कैच को लेकर आईसीसी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘आपने कभी इससे बढ़िया कैच देखा है?’ बस फिर क्या था भारतीय फ़ैंस ने आईसीसी को ही ट्रोल कर दिया.  

एक फ़ैन ने आईसीसी को आईपीएल की याद दिलाते हुए कहा कि ‘उन्होंने आईपीएल में इससे अच्छे कैच देखे हैं.  

एक यूज़र ने लिखा, ‘पोलार्ड ने ऐसा ही कैच आईपीएल 2019 में पकड़ा था.’ 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह