बेंगलुरु के ‘LastBench’ स्टार्ट-अप की टीम ने बनाई हैं आईपीएल क्रिकेटर्स की यूनीक स्केच पेंटिंग्स

Maahi

इन दिनों जहां देखो बस ‘आईपीएल’ ही ‘आईपीएल’ नज़र आ रहा है. बस स्टॉप हो या घर का सोफ़ा, जिसे देखो वो फ़ोन पर आईपीएल के नशे में डूबा हुआ है. आईपीएल है ऐसे में लोग अपनी क्रिएटिविटी न दिखाए ऐसा कैसे हो सकता है. हमेशा की तरह इस बार भी कई लोगों अपनी क्रिएटिविटी का जौहर दिखाया है.

thebetterindia

एक पुरानी कहावत है ‘वो आर्टिस्ट, आर्टिस्ट ही क्या जो अपनी कल्पनाओं के सागर में डूबकर साक्षात आपका चेहरा अपनी पेंटिंग में न उकेर सके. ये कहावत ‘LastBench’ की टीम पर भी सटीक बैठती है.

thebetterindia

बेंगलुरु के ‘LastBench’ स्टार्ट-अप की टीम ने इस बार ‘आईपीएल’ को लेकर कुछ इसी तरह की क्रिएटिविटी दिखाई है. हमेशा की तरह अपनी यूनीक स्केच आर्ट के लिए मशहूर इस टीम ने इस बार भी कुछ अलग करके दिखाया है. 

thebetterindia

दरअसल, इस स्टार्ट-अप ने इस बार आईपीएल को लेकर ‘Folk Cricket’ नाम की सीरीज़ निकाली है. जिसके तहत इन लोगों ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, संजू सैमसन और आंद्रे रसल जैसे धाकड़ क्रिकेटरों की यूनीक स्केच पेंटिंग बनाई हैं.

thebetterindia

आईपीएल क्रिकेटर्स की इन पेंटिंग्स की सबसे ख़ास बात है इन्हें Warli, Bommalattam, Togalu Gombeyatta, Kalighat और Phad जैसी मशहूर आर्टफ़ॉर्म के रूप में तैयार किया जाना.

thebetterindia

मशहूर ‘आर्टफ़ॉर्म’ और टीम ‘स्लोगन’ के साथ खिलाड़ियों की शानदार पेंटिंग्स यहां देखिए-

महेंद्र सिंह धोनी

thebetterindia

विराट कोहली

thebetterindia

रोहित शर्मा

thebetterindia

संजू सैमसन

thebetterindia

आंद्रे रसल

thebetterindia

हैं न मज़ेदार पेंटिंग्स…

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह