ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी ‘वाइड’ गेंद नहीं करने वाले 10 गेंदबाज़, कमाल है इनका रिकॉर्ड

Abhay Sinha

Bowlers Who Never Bowled A Wide In International Cricket: क्रिकेट में जितना महत्व बल्लेबाज़ों का है, उतना ही गेंदबाज़ों का भी. विरोधी टीम को कम से कम स्कोर पर निपटाने की ज़िम्मेदारी गेंदबाज़ों पर ही होती है. रन बचाना तब और भी ज़रूरी हो जाता है, जब मैच में कांटे का मुकाबला हो. उस वक़्त एक-एक रन महत्वपूर्ण हो जाता है. ऐसे में एक्स्ट्रा रन का भार कोई भी टीम वहन नहीं कर सकती. 

कुछ इंटरनेशनल बॉलर इस बात से बखूबी वाकिफ़ हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपने पूरे करियर में कभी भी वाइड बॉल नहीं फेंकी है. जी हां, ये हैरान करने वाला ज़रूर है, मगर सच है. आज हम ऐसे ही 10 गेंदबाजों के इस अनोखे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भारत के वो 7 क्रिकेट के स्टार्स, जिनके नाम हैं दुनिया के सबसे अजीब क्रिकेट रिकॉर्ड्स

Bowlers Who Never Bowled A Wide In International Cricket –

1. इयान बॉथम (Ian Botham)

cricketaddictor

इंग्लैंड के इयान बॉथम (Ian Botham) एक बेहतरीन ऑलराउंड के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने 102 टेस्ट और 116 वनडे मुकाबले खेले. मगर कभी भी वाइड बॉल नहीं फेंकी. बता दें, बॉथम के नाम एक टेस्ट मैच में शतक और 10 विकेट लेने का कमाल का रिकॉर्ड दर्ज है.  

2. बॉब विलिस (Bob Willis)

e3.365dm

इंग्लैंड के बॉब विलिस (Bob Willis) भी इस लिस्ट में आते हैं. उन्होंने दोनों ही फ़ॉर्मेट में 154 मुकाबलों में हिस्सा लिया, मगर एक भी वाइड बॉल नहीं फेंकी.

3. फ्रेड ट्रूमैन (Fred Trueman)

Twitter

फ्रेड ट्रूमैन (Fred Trueman) भी इंग्लैंड ही गेंदबाज़ थे. उन्होंने 67 टेस्ट मैच खेलकर 307 विकेट लिए. अपने इंटरनेशनल करियर में उन्होंने कभी भी वाइड गेंद नहीं फेंकी है.

4. लांस गिब्स (Lance Gibbs)

imgci

लांस गिब्स (Lance Gibbs) वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ थे. उन्होंने 79 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले. इस दौरान एक भी वाइड बॉल नहीं फेंकी. साथ ही, पूरे करियर में कभी नो बॉल भी नहीं फेंकी. 

5. रिचर्ड हेडली (Sir Richard Hadlee)

sportslumo

रिचर्ड हेडली (Sir Richard Hadlee) न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के महान खिलाड़ी में से एक रहे हैं. इन्होंने 86 टेस्ट और 115 वनडे खेले, मगर कभी भी वाइड बॉल नहीं की.

6. क्लेरी ग्रिमेट (Clarrie Grimmett)

hscicdn

क्लेरी ग्रिमेट (Clarrie Grimmett) ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते थे. वो कमाल के स्पिनर थे. उन्होंने 37 टेस्ट मैच में 14,453 गेंदों फेंकी. इनमें से एक भी वाइड बॉल नहीं है. 

7. गैरी सोबर्स (Garry Sobers)

kyrosports

गैरी सोबर्स (Garry Sobers) वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज़ और कैप्टन थे. उन्होंने 93 टेस्ट और एक वनडे मुकाबला खेला. इस दौरान 20,660 गेंदे फेंकी, जिसमें एक भी वाइड बॉल नहीं थी

8. इमरान खान (Imran Khan)

dawn

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान (Imran Khan) भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंंने 88 टेस्ट और 175 वनडे मैच खेले. इस दौरान एक भी गेंद वाइड नहीं की है. दिलचस्प है कि उन्होंने कोई नो बॉल भी नहीं की.   

9. डेरेक अंडरवुड (Derek Underwood)

e0.365dm

इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड (Derek Underwood) ने 100 से ज़्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेले, मगर कभी भी वाइड गेंद नहीं फेंकी. (Bowlers Who Never Bowled A Wide In International Cricket)

10. डेनिस लिली (Dennis Lillee)

cricketaddictor

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ डेनिस लिलि (Dennis Lillee) ने अपने इंटरनेशनल करियर में 130 से ज़्यादा मुकाबले खेले. मगर कभई वाइड गेंद नहीं डाली.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह