कोलकाता की झुग्गियों से निकल कर ये बॉक्सर इंटरनेशनल लेवल पर प्रोफ़ेशनल बॉक्सिंग खेलने जा रही है

Maahi

सुमन कुमारी. शायद ही ये नाम आपने आज से पहले कभी सुना होगा लेकिन अब सुनेंगे. कोलकाता की झुग्गियों से निकलकर प्रोफ़ेशनल बॉक्सर बनी 22 साल की सुमन कुमारी अगले हफ़्ते चीन में खेली जा रही इंटरनेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रही है. 

superboxingleague

आज हम सुमन के बारे में इसलिए चर्चा कर रहे हैं क्योंकि विपरीत परिस्तिथियों के बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है. कोलकाता के खिद्दिरपुर की झुग्‍गी बस्‍ती से निकलकर पहले नेशनल चैंपियन फिर यहां तक का सफ़र सुमन के लिए आसान नहीं रहा है.  

कौन हैं बॉक्सर सुमन? 

newsjizz

सुमन कुमारी जब मात्र 12 साल की थीं तब से ही उन्होंने बॉक्सिंग शुरू कर दी थी. सुमन बॉक्सिंग में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर चैंपियनशिप में स्‍टेट और नेशनल लेवल की कई चैंपियनशिप जीत चुकी हैं. साल 2016 में वो नेशनल चैंपियन बनी. इसके बाद सुमन ने शौकिया मुक्‍केबाज़ी को अलविदा कह दिया.  

2017 में प्रोफ़ेशनल बॉक्सिंग में रखा कदम  

picgra.com

सुमन ने संन्यास के बाद प्रोफ़ेशनल बॉक्सिंग में कदम रखा. साल 2017 में दिल्‍ली में हुई ‘सुपर बॉक्सिंग लीग’ में उन्हें पहला ब्रेक मिला. अमजद खान बॉक्सिंग फ़ाउंडेशन चलाने वाले अमजद खान ने सुमन की काबिलियत की पहचान कर इस लीग में उन्हें मौक़ा दिया था.  

पिता थे ट्रैम में कंडक्‍टर  

picgra.com

सुमन के पिता कोलकाता में चलने वाली ट्रैम (ट्रेन) में कंडक्‍टर की नौकरी किया करते थे. जबकि मां दूसरों के मां घरों में काम करती हैं. चार बहनों में सबसे छोटी सुमन अपने माता-पिता के साथ एक कमरे के मकान में रहती थीं. पिता सारी जमा पूंजी बड़ी बहनों की शादी में खर्च कर चुके थे. विपरीत परिस्तिथियों के बावजूद दृढ़ इच्‍छाशक्ति और बॉक्सिंग के प्रति लगाव के कारण ही सुमन ने बॉक्सिंग जारी रखी.  

picgra.com

सुमन के पिता मदन लाल मलिक का कहना था कि, जब 12 साल की उम्र में सुमन ने बॉक्सिंग शुरू की तो हम सब ये देख हैरान थे कि एक लड़की इस खेल में जाकर क्‍या करेगी? यहां तक कि हमने तो उसका हौसला तोड़ने की पूरी कोशिश भी की लेकिन जल्‍दी हमें समझ आ गया कि उसे सिर्फ़ मुक्‍केबाज़ी ही करनी है.  

picgra.com

सुमन के ट्रेनर बिष्‍नू बहादुर क्षेत्री कहते हैं कि देश की बॉक्सिंग फ़ेडरेशनों में काफ़ी राजनीति है. सुमन के साथ भी ऐसा ही हुआ. यहां आप केवल काबिलियत के दम पर ही फ़ेडरेशनों का ध्‍यान नहीं खींच सकते. लेकिन मैं अब खुश हूं कि वो प्रोफ़ेशनल बॉक्‍सर बन गई है.  

picgra.com

सुमन ने पिछले पिछले दो सालों में 54 किलो कैटेगरी में अपनी जगह बना ली है. इस बार दिल्‍ली के ‘होप ऐंड ग्‍लोरी बॉक्सिंग’ नाम के संगठन ने चीन में होने वाले इवेंट के लिए उसे अपने साथ लिया है.  

picgra.com

सुमन घर का खर्च चलाने के लिए इन दिनों नाकतला में बच्‍चों को बॉक्सिंग सिखाती हैं. वो घर-घर जाकर फ़िटनेस ट्रेनर का काम करती हैं. इसके अलावा वो कृषि विभाग में डी ग्रुप की संविदा पर काम करने वाली वर्कर भी हैं. इन सबके बीच सुमन प्रैक्टिस के लिए भी समय निकाल लेती हैं.   

newsjizz
आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह