12 साल के इस लड़के ने शतरंज की दुनिया में रचा इतिहास, बन गया दूसरा सबसे छोटा ग्रैंडमास्टर

J P Gupta

शतरंज शह और मात का खेल है. इस खेल का उस्ताद बनने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. पर 12 साल के R.Praggnanandhaa के लिए ये बाएं हाथ का खेल है, जिसमें उन्होंने एक नया कीर्तीमान बना डाला.

Thehindu

चेन्नई के रहने वाले R.Praggnanandhaa ने हाल ही में दुनिया के दूसरे सबसे छोटे ग्रैंडमास्टर का ख़िताब अपने नाम किया है. इन्होंने इटली में हुई Fourth International Chess Festival का नौवां राउंड जीत कर ये इतिहास रचा.

शतरंज के शहंशाह विश्वनाथन आनंद ने भी ट्वीट कर उनकी इस कामयाबी को सलाम किया है. बताते चलें कि आनंद ने 18 साल की उम्र में गैंडमास्टर होने का तमगा हासिल किया था.

Dnaindia
Praggnanandhaa के कोच R.B. Ramesh प्यार से उन्हें प्रग्गू बुलाते हैं. उनकी इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए कोच ने कहा- निश्चित तौर पर ये बहुत बड़ी उपलब्धि है, मुझे प्रग्गू पर गर्व है. उम्मीद है अब उसे कुछ अच्छे Sponsor मिलेंगे ताकि वो इस क्षेत्र में अपने करियर जारी रख सके, जिसकी इस वक़्त सख्त ज़रूरत है.

Praggnanandhaa की बड़ी बहन वैशाली भी एक चेस प्लेयर हैं. उन्होंने अपनी बहन से ही शतरंज खेलना सीखा. बेटे की इस कामयाबी पर Praggnanandhaa का परिवार बहुत खु़ुश है.

Espn

यूक्रेन के Sergey Karjakin के नाम है सबसे युवा ग्रैंडमास्टर रिकॉर्ड. ये रही लिस्ट:

1. Sergey Karjakin (Ukraine) 12 साल, 7 महीने.

2. R Praggnandhaa (India) 12 साल, 10 महीने.

3. Nodirbek Abdusattorov (Uzbekistan) 13 महीने, 1 महीना.

4. Parimarjan Negi (India) 13 साल, 4 महीने.

5. Magnus Carlsen (Norway) 13 साल, 4 महीने.

Feature Image Source: Chessbase

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह