पुरुषों के एक दिवसीय क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करके इतिहास रचने वाली हैं Claire Polosak

Sanchita Pathak

अक्सर हमने महिला क्रिकेट मैच में पुरुष अंपायर को निर्णय लेते देखा है. महिलाओं को पुरुष क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करते कभी नहीं देखा.


अब ये बदलने वाला है. 27 अप्रैल, 2019 को Claire Polosak, नामीबिया में पुरुष क्रिकेट मैच की अंपायरिंग करेंगी.  

Independent

Oman और Namibia के बीच खेले जाने वाले World Cricket League Division 2 के फ़ाइनल मैच की अंपायरिंग Claire करेंगी.


Claire के शब्दों में,  

सारा श्रेय मेरे सहकर्मियों को जाता है. लोकल एसोसिएशन- NSW Umpires. मेरे माता-पिता, मेरा पार्टनर, मेरे पति के बिना आज मैं यहां नहीं होती.

-Claire Polosak

ICC

Claire इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया में Men’s Domestic Game में ऑन-फ़ील्ड अंपायर रह चुकी हैं.


Claire के शब्दों में,  

मैं बहुत ख़ुश हूं कि मुझे Men’s ODI में अंपायरिंग करने का मौका मिल रहा है. महिला अंपायर्स को प्रमोट करना बेहद ज़रूरी है.

-Claire Polosak

Goulburn Post

अब तक Claire 15 महिला एक दिवसीय मैचों में अंपायरिंग कर चुकी हैं. ICC Women’s World Cup 2017 में भी उन्होंने 4 मैच Officiate किये थे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह