क्या आप जानते हैं क्रिकेट के सबसे Controversial Moments कौन से हैं? नहीं, तो ये 24 किस्से पढ़ लो

J P Gupta

यूं तो क्रिकेट को जेंटलमेन्स गेम कहा जाता है, लेकिन इसका इतिहास भी कई गंभीर कॉन्ट्रोवर्सिज़ से भरा पड़ा है. क्रिकेट को चाहने वालों के लिए आज हम इस खेल से जुड़ी कुछ ऐसी ही कॉन्ट्रोवर्सिज़ को शेयर कर रहे हैं.

1.हैन्सी क्रोनिये- मैच फ़िक्सिंग 

हैन्सी क्रोनिये दक्षिण अफ़्रीका के ऑलराउंडर क्रिकेटर थे. लेकिन साल 2000 में उन पर मैच फ़िक्सिंग का आरोप लगा. वो पैसे लेकर मैच से जुड़ी बातें फ़िक्सर्स को बताते थे. इसका खुलासा होने से बाद उनके क्रिकेट खेलने पर आजीवन बैन लग गया था.

2. Bodyline सीरीज़ 

ये सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई थी. इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ डॉन ब्रैडमैन को काबू करने लिए इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने शॉर्ट पिच गेंदें ख़ूब फेंकी थी. इसे लेकर भी विवाद हुआ था. ये सीरीज़ इंग्लैंड ने 4-1 से जीती थी.

3. गेंद के साथ छेड़छाड़ 

1994 में दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच चल रहा था. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान Michael Atherton कैमरे पर बॉल के साथ छेड़छाड़ करते पकड़े गए थे. वो अपनी जेब से मिट्टी निकालकर उससे बॉल को टेंपर करने की कोशिश कर रहे थे. 

4. डैरेल हेयर और मुथैया मुरलीधरन 

साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच चल रहा था. इस मैच में अंपायर डैरेल हेयर ने मुथैया मुरलीधरन की 7 बॉल्स को नो बॉल करार दिया. इसे लेकर विवाद हुआ था और मामला ICC तक पहुंच गया था. 

5. Basil D’Oliveira विवाद 

ये इंग्लैंड के ओर से खेलने वाले क्रिकेटर थे, इन्हें रंगभद का शिकार होना पड़ा था. दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने इनके साथ खेलने से मना कर दिया था. इसके बाद दक्षिण अफ़्रीका पर ICC ने क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया था.

6. माइक डेनिस और भारत 

साल 2001 में माइक डेनिस साउथ अफ़्रीका और इंडिया के बीच एक टेस्ट सीरीज़ के मैच रेफ़री बनाए गए. लेकिन उन्होंने पहले ही टेस्ट मैच में 6 भारतीय खिलाड़ियों के खेलने पर बैन लगा दिया था. इनमें सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल था. 

7. पाकिस्तान स्पॉट फ़िक्सिंग 

साल 2010 में पाकिस्तान के क्रिकेटर्स मोहम्मद आसिफ़, मोहम्मद आमिर और सलमान बट पर स्पॉट फ़िक्सिंग का आरोप लगा था. इन्होंने पैसे लेकर इंग्लैंड के खिलाफ़ कई नो बॉल फेंकी थी.

8. 2003 वर्ल्ड कप 

इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने राजनीतिक कारणों से जिम्बाब्वे के खिलाफ़ खेलने से मना कर दिया था. इसका फ़ायदा जिम्बाब्वे और केन्या की टीम को हुआ. दोनों ही टीम सुपर सिक्स में पहुंचने में कामयाब हुई और केन्या तो सेमी फ़ाइनल तक पहुंच गई थी.

9. अंपायर स्टीव बकनर 

2008 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी. इस टेस्ट सीरीज़ में अंपायर स्टीव बकनर ने भारत के खिलाफ़ कई ग़लत फ़ैसले दिए थे. इसके चलते उन्हें सिडनी टेस्ट में अंपायरिंग करने से रोक दिया गया था.

10. मंकी गेट विवाद 

साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हरभजन सिंह को रंगभेद का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स ने उन्हें चिढ़ाते हुए मंकी कह दिया था.

11. माइक गेटिंग Vs शकूर राणा 

साल 1987 में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी. इसी मैच के दौरान इंग्लैंड के कप्तान माइक गेटिंग और अंपायार शकूर राणा का झगड़ा हो गया. क्योंकि गेंटिंग बॉलिंग के दौरान अपने फ़ील्डर को अपनी पोजिशन चेंज करने को कह रहे थे और ये रूल्स के खिलाफ़ था.

12. डेनिस लिली एल्यूमीनियम बैट 

1979 में ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी डेनिस लिली इंग्लैंड के खिलाफ़ एक मैच में एल्यूमीनियम का बल्ला लेकर बैटिंग करने चले आए थे. विवाद होने पर उन्हें लकड़ी के बल्ले से ही खेलने की अनुमति दी गई थी.

13. टोनी ग्रेग का विवादास्पद बयान 

इंग्लैंड के कप्तान टोनी ग्रेग ने 1976 की टेस्ट सीरीज़ से पहले वेस्टइंडीज़ की टीम के खिलाफ़ विवादस्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि इस सीरीज़ में कैरेबियन खिलाड़ी उनके सामने गिड़गिड़ाने पर मजबूर हो जाएंगे.

14. रिकी पोंटिंग रन आउट 

साल 2005 में ऐशेस सीरीज़ के दौरान रिकी पोंटिंग एक Substitute फ़ील्डर Gary Pratt के हाथों रन आउट हो गए थे. इसके बाद रिकी पोंटिंग ने गुस्से में इंग्लैंड के कोच की तरफ देखकर गुस्से में कुछ कहा था.

15. पाकिस्तान पर लगा बॉल टेंपरिंग का आरोप

साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ़ एक टेस्ट मैच में अंपायर Darrell Hair को लगा कि पाकिस्तानी टीम बॉल के साथ छेड़-छाड़ कर रही है. इसके बाद उन्होंने पाक टीम को बिना वार्निंग दिए ही इंग्लैंड को 5 रन दे दिए. इस पर भी काफ़ी विवाद हुआ था.

16. आईपीएल 

साल 2012 में एक स्टिंग ऑपरेशन में आईपीएल के 5 खिलाड़ी स्पॉट फ़िक्सिंग करने की बात करते दिखाई दिए थे. स्टिंग ऑपरेशन के इस वीडियो की जांच के बाद 2013 में सीएसके और राजस्थान रॉयल्स की टीम पर दो साल का बैन लगा दिया गया था.

17. Benson And Hedges World Series Cup 

Benson And Hedges World Series Cup में Brian McKechnie ने गुस्से में आकर बल्ला फ़ेंक दिया था. ये कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था, जिसमें लास्ट बॉल पर 6 रन चाहिए थे. मगर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ग्रेग चैपल ने बॉलर को अंडर आर्म बॉलिंग करने को कहा, नतीजा न्यूज़ीलैंड की टीम हार गई. ये क्रिकेट के इतिहास का Most Un-Cricketing Moment था.

18. Rebel Tours Of South Africa 

दक्षिण अफ़्रीका के रंगभेद वाले विवाद के चलते ICC ने उस पर बैन लगा दिया था. तब 1982 से 1990 के बीच कई देशों ने उनके साथ क्रिकेट खेला था. इनमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका जैसी टीमों के नाम शामिल हैं.

19. सट्टेबाज के संपर्क में आए शेन वॉर्न और मार्क वॉ 

ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज़ शेन वॉर्न और मार्क वॉ 1994-95 में भारत दौरे पर सट्टेबाजों के संपर्क में आ गए थे. उन पर पैसे लेकर जॉन नाम के सट्टेबाज को मैच से संबंधित जानकारी देने के आरोप लगे थे. 

20. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर को एक फ़ैन ने पकड़ा 

1971 की एशेज सीरीज़ के दौरान John Snow की बाउंसर बॉल इंग्लैंड के बल्लेबाज़ को लग गई. इसके बाद जब वो फ़िल्डिंग करने गए तो वहां पर एक फ़ैन ने उनका गिरेबान पकड़ लिया था.

21. Michael Holding का गुस्सा

1979-80 में वेस्टइंडीज़ की टीम न्यूज़ीलैंड दौरे पर गई थी. यहां वेस्टइंडीज़ के कई खिलाड़ी अंपायरिंग से नाखु़श थे. अंपायर के एक फ़ैसले के बाद तो Michael Holding ने गुस्से में स्टंप्स को लात तक मार दी थी.

22. सलीम मलिक मैच फ़िक्सिंग 

1998 में पाकिस्तान के कप्तान सलीम मलिक पर भी मैच फ़िक्सिंग के आरोप लगे थे. इसके बाद उन पर आजीवन क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया था. मगर साल 2008 में उन पर लगे आरोप साबित नहीं हो पाए और उन पर से प्रतिबंध हटा लिया गया था. 

23. जावेद मियांदाद और डेनिस लिली 

https://www.youtube.com/watch?v=4sfg3CK4PN8

1982 में एक टेस्ट मैच के दौरान रन लेते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियाई बॉलर डेनिस लिली से टकरा गए. दोनों के बीच कहा सुनी हुई. इसके बाद दोनों पर 2 मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया था.

24. Bob Woolmer की मौत 

साल 2007 में पाकिस्तान के कोच Bob Woolmer की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई थी. उनकी मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझी है. कोई कहता है कि ये मर्डर है, तो कोई इसे नेचुरल डेथ बताता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह