फ़ुटबॉल की दीवानगी क्या चीज़ होती है, आप इस घटना से समझ जाएंगे.
एक Turkish फ़ुटबॉल फ़ैन को उसकी फ़ेवरेट फ़ुटबाल टीम का मैच देखने से रोक दिया गया. अज्ञात कारणों से स्टेडियम प्रशासन ने उसे एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था. इसके बाद उसने वही किया, जो एक फ़ुटबॉल प्रेमी को करना चाहिए था. उसने स्टेडियम के बाहर क्रेन मंगवाई और उसके ऊपर खड़ा होकर मैच देखने लगा. अपनी फ़ेवरेट टीम, The Denizlispor का झंडा लिए, वो सबसे ऊंची जगह से मैच का आनंद ले रहा था. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे वहां से भी उतार दिया.
इतना करने के बाद उसे आकर्षण का केंद्र तो बनना ही था. इंटनेट पर फ़ुटबॉल प्रेमी उसके कायल हो गए.
🇹🇷 Denizlispor fan received a 1-year ban from their stadium….
👀 So he rented a crane to watch the fixture vs Gaziantepspor.😂 Unbelievable (📸 @BirGun_Gazetesi) pic.twitter.com/FiZOM2EeTg— SPORF (@Sporf) April 28, 2018
इस घटना से ये चीज़ साबित होती है कि एक आम फ़ैन और एक फ़ुटबॉल फ़ैन में काफ़ी अंतर क्यों होता है.