धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन

Maahi

Cricket Players Wearing Dhoti-Kurta: आमतौर पर दुनिया के हर एक खेल के लिए एक ख़ास ड्रेस कोड होता है, लेकिन भारत में इन दिनों एक ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें खिलाड़ी मैदान पर ‘लोअर-टी-शर्ट’ नहीं, बल्कि ‘धोती-कुर्ता’ पहनकर उतरे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर इस अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट की तस्वीरें और वीडियोज़ काफ़ी वायरल हो रही हैं.

दरअसल, हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘संस्कृति बचाओ मंच’ द्वारा आयोजित ‘महर्षि मैत्री मैच टूर्नामेंट’ के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी ‘लोअर-टी-शर्ट’ नहीं, बल्कि ‘धोती-कुर्ता’ पहनकर मैदान में उतरे. केवल इतना ही नहीं मैच में कमेंटरी भी हिंदी या इंग्लिश में नहीं, बल्कि संस्कृति भाषा में हो रही थी. इस दौरान खिलाड़ियों ने धोती-कुर्ता पहनकर बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की.

देखें वीडियो:-

5 जनवरी से भोपाल में इस अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट शुरुआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया है. ‘संस्कृति बचाओ मंच’ द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ियों को ‘अयोध्या दर्शन’ के लिए ले जाया जाएगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए अमन राजपूत से: कभी 10 रुपये के लिए ढोई गोल्फ़ किट, आज IAS-IPS को दे रहा है ट्रेनिंग
भोपाल का वो क़िला जिसके राजा ने दुश्मनों से अपनी रानी की रक्षा करने के लिए काट दिया था उसका सिर
23 वर्षीय रवि बिश्नोई ने मिट्टी-ईंट से खुद का क्रिकेट मैदान बनाया, आज हैं Asian Games के स्टार प्लेयर