जून 2019 और जून 2020- दोनों में उतना ही अंतर है जितना कि धोनी के साथ और बिना भारतीय क्रिकेट टीम.
पिछले साल इस समय हम भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चीयर कर रहे थे. हम हर दिन रोमांचक मैच का लुत्फ़ उठा रहें थे और उम्मीद कर रहे थे कि विश्व कप हमारी झोली में आ जाए. हालांकि, ये तो नहीं हो पाया फिर भी इस टूर्नामेंट ने हमें कई यादगार पल दिए.
एक नज़र ऐसे ही कभी न भुलाए जा सकने वाले उन लम्हों पर:
1. जब विराट कोहली ने भीड़ से स्टीव स्मिथ को बू करने बजाय चीयर करने को कहा.
2. जब रोहित शर्मा ने स्टैंड से रवींद्र जडेजा को इशारा किया कि ‘तुम मज़बूत हो’.
3. किवी खिलाड़ियों का कार्लोस ब्रैथवेट के चारों ओर इकट्ठा होना जब वो मामूली अंतर से वेस्ट इंडीज को मैच नहीं जीता सकें.
4. जब इस पाकिस्तानी क्रिकेट फ़ैन ने हमारे ज़ज्बात बदल दिए.
5. जब 87 वर्षीय चारुलता पटेल भारत का खेल देखने आईं और कप्तान विराट कोहली सम्मानपूर्वक उनसे मिलने गए.
6. जब इस लड़के ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान स्टैंड में अपनी प्रेमिका को प्रपोज किया.
7. जब रोहित शर्मा के एक शॉट ने लोगों को 2003 के सचिन के अपरकट की याद दिला दी.
8. जब धोनी ने बांग्लादेश के लिए फ़ील्डिंग सेट की
9. जब बेन स्टोक्स ने ये हैरतअंगेज कैच पकड़ा
10. जब जोफ़्रा आर्चर ने इतनी तेज़ गेंद डाली कि वो बेल्स से टकराने के बाद छक्के के लिए चली गई
11. जब धोनी के एक शानदार शॉट को देखकर विराट ख़ुद को रोक नहीं पाए
12. जब मार्टिन गप्टिल का एक ओवरथ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराकर बॉउंड्री पार चला गया, वो भी विश्व कप फाइनल के अंतिम ओवर में.
13. जब फाइनल ड्रॉ रहा और सुपर ओवर भी, और इंग्लैंड दुनिया का चैंपियन बन गया.
14. जब एमएस धोनी ने पुराने समय की तरह रन आउट किया.
15. जब वो आख़िरी उम्मीद भी टूट गयी
क्या हम इसे वापस पाने के लिए कुछ कर सकते हैं? कुछ भी?