देश के लिए 1 वनडे, 1 टेस्ट और 2 टी-20 खेलने वाले क्रिकेटर नमन ओझा ने की संन्यास की घोषणा

J P Gupta

इंडियन टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ नमन ओझा ने क्रिकेट के सारे प्रारूपों से सोमवार से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है. वो पिछले दो दशक से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. 

नमन ओझा ने कल एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर अपने संन्यास की घोषणा की. नम आंखों से संन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि अब वो दुनियाभर की टी-20 लीग्स में खेलना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने देश और राज्य की टीम से खेलने के लिए ख़ुद को ख़ुश किस्मत बताते हुए सबका आधार व्यक्त किया. 

circleofcricket

एमपी से आने वाले क्रिकेटर नमन ओझा के नाम बतौर विकेट कीपर रणजी ट्रॉफ़ी में सबसे अधिक शिकार(351) करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने भारत की तरफ से  मात्र 1 वनडे, 1 टेस्ट और 2-T20 खेले हैं. फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 22 शतक और 55 अर्धशतक जड़े और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 219 रन रहा.

thehindu

घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद नमन ओझा ने 2010 में श्रीलंका के ख़िलाफ एकदिवसीय और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ टी-20 में डेब्यू किया था. 2015 में उन्हें भारतीय टेस्ट टीम के लिए चुना गया. श्रीलंका दौरे पर तीसरे टेस्ट में उन्हें पदार्पण का मौक़ा मिला था.

indianexpress

नमन ओझा ने पिछले साल जनवरी में उत्तर प्रदेश के ख़िलाफ अपना आख़िरी रणजी मैच खेला था. वो आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम्स से खेल चुके हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह