धमाकेदार बल्लेबाज़ी से मैच जीता देने वाले रिंकू सिंह ने जानिए एशियन गेम्स में कैसा प्रदर्शन किया?

J P Gupta

Rinku Singh Performance In Asian Games 2023: इस सीज़न IPL में कई धमाकेदार पारी खेली थी KKR के धाकड़ बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने. उन्होंने कई मैच जिताऊ पारी खेल अपनी टीम को हारने से बचाया था.

इस सीज़न की बेस्ट पारी उन्होंने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के ख़िलाफ खेली थी. उन्होंने लास्ट ओवर में बॉलिंग करने आए यश दयाल (Yash Dayal) की 5 गेंदों पर 5 सिक्स जड़ मैच अपनी टीम को जीता दिया था.

Mens

अंतिम ओवर में 29 रन चाहिए थे, जो लगभग नामुमकिन लग रहा था, लेकिन रिंकू सिंह ने वो कर दिखाया जिसके लिए वो जाने जाते हैं. आईपीएल की धमाकेदार पारियों की बदौलत ही इस साल उन्हें भारतीय टी-20 टीम के लिए चुना गया था. वो इस साल चीन के हांगझाऊ शहर में खेले गए एशियन गेम्स 2023 के लिए गई इंडियन टीम का हिस्सा थे.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं रिंकू सिंह के कोच, जिनको 5 छक्के जड़ने के बाद क्रिकेटर ने किया था कॉल

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीता है. कैसा रहा इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट रिंकू सिंह प्रदर्शन चलिए आपको बताते हैं.

पहला मैच

India

इंडियन टीम ने एशियन गेम्स 2023 में 3 मैच खेले थे. पहला मैच भारत ने नेपाल के खिलाफ खेला. इसमें रिंकू सिंह खेले  थे और मैच को जीताने में उनका बहुत बड़ा हाथ था.  रिंकू ने नेपाल के ख़िलाफ 15 गेंदों में 37 रन बनाए थे. उन्होंने 20वें ओवर चौकों-छक्कों की बरसात कर कुल 25 रन बटोरे थे. रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने मिलकर भारत के स्कोर को  202 रन तक पहुंचाया था. इंडिया ने ये मैच 23 रन से जीता था.  

ये भी पढ़ें: जानिए आख़िर 1 मैच की कितनी फ़ीस लेते हैं IPL के नए सिक्सर किंग ‘रिंकू सिंह’

दूसरा मैच

The Times of India

दूसरा मैच इंडियन टीम ने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के ख़िलाफ खेला. इस मैच में रिंकू सिंह को बैटिंग करने का मौक़ा ही नहीं मिला. ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा की धमाकेदार पारियों की बदौलत ही हम जीत गए. ये मैच भारत ने 9 विकेट से जीता था.

तीसरा मैच

तीसरा और फ़ाइनल मैच भारत ने अफ़गानिस्तान के विरुद्ध खेला था. मगर अफ़गानिस्तान की पारी में ही बारिश ने खलल डाल दी. इसलिए इंडियन टीम को बैटिंग करने का मौक़ा ही नहीं मिला और न ही रिंकू को. अच्छे रन रेट और ICC रैंकिंग में अफ़गानिस्तान से ऊपर होने के चलते भारतीय टीम को विजेता घोषित किया गया था.

रिंकू सिंह को भले ही एक ही मैच में खेलने का मौक़ा मिला हो, लेकिन उस मैच में ही रिंकू ने बता दिया था कि वो कितने क़ाबिल हैं. इसलिए उम्मीद है कि आने वाले टी-20 सहित वनडे सीरीज़ में भी रिंकू सिंह को खेलने का मौक़ा मिलेगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार