Rinku Singh Performance In Asian Games 2023: इस सीज़न IPL में कई धमाकेदार पारी खेली थी KKR के धाकड़ बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने. उन्होंने कई मैच जिताऊ पारी खेल अपनी टीम को हारने से बचाया था.
इस सीज़न की बेस्ट पारी उन्होंने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के ख़िलाफ खेली थी. उन्होंने लास्ट ओवर में बॉलिंग करने आए यश दयाल (Yash Dayal) की 5 गेंदों पर 5 सिक्स जड़ मैच अपनी टीम को जीता दिया था.
अंतिम ओवर में 29 रन चाहिए थे, जो लगभग नामुमकिन लग रहा था, लेकिन रिंकू सिंह ने वो कर दिखाया जिसके लिए वो जाने जाते हैं. आईपीएल की धमाकेदार पारियों की बदौलत ही इस साल उन्हें भारतीय टी-20 टीम के लिए चुना गया था. वो इस साल चीन के हांगझाऊ शहर में खेले गए एशियन गेम्स 2023 के लिए गई इंडियन टीम का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं रिंकू सिंह के कोच, जिनको 5 छक्के जड़ने के बाद क्रिकेटर ने किया था कॉल
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीता है. कैसा रहा इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट रिंकू सिंह प्रदर्शन चलिए आपको बताते हैं.
पहला मैच
इंडियन टीम ने एशियन गेम्स 2023 में 3 मैच खेले थे. पहला मैच भारत ने नेपाल के खिलाफ खेला. इसमें रिंकू सिंह खेले थे और मैच को जीताने में उनका बहुत बड़ा हाथ था. रिंकू ने नेपाल के ख़िलाफ 15 गेंदों में 37 रन बनाए थे. उन्होंने 20वें ओवर चौकों-छक्कों की बरसात कर कुल 25 रन बटोरे थे. रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने मिलकर भारत के स्कोर को 202 रन तक पहुंचाया था. इंडिया ने ये मैच 23 रन से जीता था.
ये भी पढ़ें: जानिए आख़िर 1 मैच की कितनी फ़ीस लेते हैं IPL के नए सिक्सर किंग ‘रिंकू सिंह’
दूसरा मैच
दूसरा मैच इंडियन टीम ने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के ख़िलाफ खेला. इस मैच में रिंकू सिंह को बैटिंग करने का मौक़ा ही नहीं मिला. ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा की धमाकेदार पारियों की बदौलत ही हम जीत गए. ये मैच भारत ने 9 विकेट से जीता था.
तीसरा मैच
तीसरा और फ़ाइनल मैच भारत ने अफ़गानिस्तान के विरुद्ध खेला था. मगर अफ़गानिस्तान की पारी में ही बारिश ने खलल डाल दी. इसलिए इंडियन टीम को बैटिंग करने का मौक़ा ही नहीं मिला और न ही रिंकू को. अच्छे रन रेट और ICC रैंकिंग में अफ़गानिस्तान से ऊपर होने के चलते भारतीय टीम को विजेता घोषित किया गया था.
रिंकू सिंह को भले ही एक ही मैच में खेलने का मौक़ा मिला हो, लेकिन उस मैच में ही रिंकू ने बता दिया था कि वो कितने क़ाबिल हैं. इसलिए उम्मीद है कि आने वाले टी-20 सहित वनडे सीरीज़ में भी रिंकू सिंह को खेलने का मौक़ा मिलेगा.