आज क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का 47वां जन्मदिन हैं. कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में सचिन ने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फ़ैसला किया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर सचिन के चाहने वालों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें दी हैं.
वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण, विनोद काम्बली, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, मोहम्मद कैफ़, मिताली राज, अजीत अगरकर और प्रज्ञान ओझा जैसे कई दिग्गज क्रिकेटरों ने सचिन को जन्मदिन की शुभकामनायें दी.
बीसीसीआई ने 2008 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सचिन द्वारा लगाए गए शतक के वीडियो को शेयर किया. ये तेंदुलकर का 41वां शतक था. जिसे उन्होंने मुंबई हमले (26/11) में शहीद हुए जवानों और आम नागरिकों को समर्पित किया था.
ऐसा रहा सचिन का क्रिकेट करियर
सचिन दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं. वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर भी सचिन ही हैं. वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन और शतक लगाने वाले क्रिकेटर भी सचिन ही हैं.
इस बीच ट्विटर पर #HappyBirthdaySachin, #SachinTendulkar, #GodOfCricket और ‘Master Blaster’ ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर सचिन के करोड़ों फ़ैंस उन्हें अलग-अलग अंदाज़ में जन्मदिन की शुभकामनायें दे रहे हैं-