कहते हैं न, पूत के पांव पालने में ही नज़र आ जाते हैं. ये बात हमारे भारतीय क्रिकेटर्स पर फिट बैठती है. शर्ट उतार कर लहराते, विकेट लेने पर ख़ुशी मनाते, सेंचुरी जड़ने पर बैट उठाते आपने इन क्रिकेटर्स की कई तस्वीरें देखी होंगी. लेकिन आज हम आपको इनके बचपन की सैर करवाएंगे और दिखाएंगे इनके जीवन से जुड़ी कुछ अंजान तस्वीरें.