Cricketers Who Are Popular YouTubers Also: क्रिकेट और क्रिकेटर्स का क्रेज़ सारी दुनिया पर सर चढ़कर बोलता है. इसलिए क्रिकेटर्स चाहे मैदान में हो या फिर मैदान के बाहर, उन्हें देखने के लिए दर्शक उमड़ ही आते हैं.
अपनी इसी लोकप्रियता को भुनाने के लिए बहुत से क्रिकेटर्स YouTubers बन गए हैं. यहां पर वो अपने फ़ैंस को क्रिकेट जगत की बारीकियों को समझाते दिखाई देते हैं. साथ ही लोगों से किसी टूर्नामेंट या फिर खिलाड़ी पर अपनी राय भी देते हैं.
कुछ भी कहो इनके यूट्यूब चैनल है बड़े फ़ेमस. इनके ज़रिये वो करोड़ों रुपये भी कमा रहे हैं. चलिए इसी बात पर आपको बताते हैं उन क्रिकेटर्स के बारे में जो यूट्यूबर्स भी हैं…
ये भी पढ़ें: दिन-रात टीवी के सामने बैठ कर Cricket देखने वालों, क्या क्रिकेट का फ़ुल फ़ॉर्म और हिंदी मतलब पता है?
1. आर. अश्विन (Ravichandran Ashwin)
रवि अश्विन एकमात्र खिलाड़ी हैं जो टीम के लिए खेलते हैं और उनका यूट्यूब चैनल भी है. इनके YouTube के 1.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. ये तमिल भाषा में वीडियो बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: वो शख़्स जिसने वर्ल्ड क्रिकेट को दिया था सचिन तेंदुलकर जैसा क्रिकेटर, आचरेकर तो सिर्फ़ कोच थे
2. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)
भारत के बेस्ट ऑफ़ स्पिन गेंदबाज रह चुके हैं हरभजन सिंह. इन्हें टर्बोनेटर के नाम से भी दुनिया जानती है. इनके 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं. (Youtuber Indian Cricketers)
3. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी यूट्यूब पर काफ़ी सक्रिय हैं. ये रिटायरमेंट के बाद से ही काफ़ी एक्टिव हो गए हैं. इनके 1.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
4. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra)
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा यूट्यूब पर काफ़ी फ़ेमस हैं. इनके 4.02 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. ये इंडियन टीम और खिलाड़ियों के बारे में सब कुछ विस्तार से बताते हैं.
5. शोएब अख़्तर (Shoaib Akhtar)
3.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं यूट्यूब पर पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर के. अब ये बॉल से नहीं बातों से लोगों के विकेट उड़ाते दिखाई देते हैं.
6. रमीज़ राजा (Ramiz Raja)
पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व अध्यक्ष और बैट्समैन रह चुके हैं रमीज़ राजा. इनके YouTube चैनल पर 1.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
7. इंज़माम-उल-हक़ (Inzamam-ul-Haq)
पाकिस्तान के लीजेंड क्रिकेटर इंज़माम-उल-हक़ भी यूट्यूब पर हैं. इनके यहां 4 लाख से अधिक फ़ॉलोवर्स हैं. ये क्रिकेटर्स की बखिया उधेड़ते दिखते हैं.
8. पैट कमिंस (Pat Cummins)
ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस भी यूट्यूबर बन गए हैं. इनके यहां क़रीब 2 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. यहां पर ये अपनी पर्सनल लाइफ़ के बारे में भी वीडियो शेयर करते हैं.
आप भी इनको फ़ॉलो करते हैं क्या?