IPL 2020 में तेज़ गेंदबाज़ Anrich Nortje क़हर ढा रहे हैं. दक्षिण अफ़्रीका के इस तेज़ गेंदबाज़ ने इस सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 6 मैचों में 10 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है.
बुधवार को दुबई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ खेलते हुए Nortje ने IPL की रिकॉर्ड बुक में अपना नाम तब लिखवा लिया जब उन्होंने IPL टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक की सबसे तेज़ गेंद फेंकी.
Nortje की डिलीवरी 156 किमी/ घंटा का आंकड़ा पार कर गई और इसी के साथ दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी Dale Steyn का रिकॉर्ड टूट गया, जो उन्होंने Deccan Chargers की तरफ़ से खेलते हुए बनाया था. पुराना रिकॉर्ड 154.5 किमी/ घंटा का था.
मैच के बाद जब रिकॉर्ड तोड़ने के बारे Nortje से पूछा गया तो उनका जवाब था “वास्तव में? मुझे इसके बारे में कोई अंदाज़ा नहीं था. मैं ये पहली बार सुन रहा हूं”. उन्होंने इसके लिए अपने कोच और साथियों का आभार व्यक्त किया.
उनके इस कारनामे कोई ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ Brett Lee ने सराहा.
गेंदबाज़ी की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम रखने वाले Ian Bishop ने भी Nortje की प्रशंसा की.