खड़गपुर के पुराने दोस्तों से मिले धोनी. उस दुकान वाले से भी मिले, जहां कभी वो पीया करते थे चाय

Jayant

इस साल की शुरुआत में धोनी ने कप्तानी के पद से इस्तीफ़ा दे कर सब को चौंका दिया था. धोनी अब कप्तानी के भार से हट कर वो काम कर रहें हैं, जो शायद हर आम इंसान करना चाहेगा. हाल ही में विजय हज़ारे ट्राफ़ी खेलने के लिए धोनी ने झारखंड टीम के साथ 13 साल बाद ट्रेन में सफ़र किया.

इस सफ़र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल भी हुईं. इतना ही नहीं, कोलकाता के ईडन गार्डन में मैच खेल रहे धोनी ने इस मौके पर अपने पुराने दोस्तों से भी मिलने का प्लान बना लिया. ये वो दोस्त थे, जो धोनी की पहली नौकरी यानी खड़गपुर रेलवे में टीटी की नौकरी के दौरान बने थे.

खड़गपुर में धोनी ने उस चाय वाले से भी मुलाक़ात की, जहां वो अकसर बैठा करते थे. धोनी से जैसे ही चाय दुकान मालिक को पहचाना, उसकी आंखें नम हो गईं.

धोनी अपने दोस्तों से मिलने के लिए खड़गपुर पहुंचे थे. वहां अपने पुराने दोस्तों से उन्होंने मुलाक़ात की और ये मुलाक़ात शाम होते-होते उनके होटल के कमरे तक पहुंच गई.

धोनी का कोलकाता से एक अलग ही जुड़ाव रहा है. झारखंड की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने कई बार इस मैदान पर मैच खेले हैं. इतना ही नहीं, उनकी मुलाक़ात साक्षी से कोलकाता में ही हुई थी.

वहीं विजय हज़ारे ट्राफ़ी में धोनी ने अपने बल्ले का कमाल दिखाया. उनकी 107 गेंदों में 129 रनों की पारी ने झारखंड को मैच जीतने में बड़ा योगदान दिया. ये झारखंड की तरफ़ से वन-डे खेलते हुए उनका पहला शतक था.

धोनी, कभी भी अपने करीबियों को नहीं भुलते. शायद यही कारण है कि आज वो देश के सबसे सफ़ल कप्तान कहलाते हैं और इस वाकये से ये भी साबित हो गया कि धोनी दोस्तों के दोस्त भी हैं.

Image Source: Facebook

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह