असली बुलेट ट्रेन तो इधर है : 36 की उम्र में भी विकेटों के बीच तूफ़ानी रफ़्तार से भाग रहे हैं धोनी

Vishu

एम एस धोनी की अपार सफ़लता का एक कारण उनका एक क्रिकेटर के तौर पर उनका Evolution भी है. मसलन अपने करियर के शुरूआती दौर में अपने गगनचुंबी हेलीकॉप्टर छक्कों के लिए मशहूर धोनी, अपने करियर के दूसरे पड़ाव में संयम बरतते हुए रन लेने के माहिर हो चुके हैं. धोनी अगर विपक्षी गेंदबाज़ी को तहस-नहस न भी कर पा रहे हों तब भी अपनी बला की तेज़ी से रन चुराने की क्षमता के चलते वो विरोधी टीम को दबाव में रखते हैं. 30-32 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से विकेटों के बीच दौड़ने वाले धोनी दुनिया के सबसे तेज़ी से रन चुराने वाले खिलाड़ियों में गिने जाते हैं.

हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स की एक वीडियो में एम एस की विकेटों के बीच दौड़ने की तकनीक पर फ़ोकस किया गया. वीडियो से साफ़ जाहिर था कि नाज़ुक समय पर धोनी की भागने की गति 32 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाती है यानि 36 साल की उम्र में भी धोनी एक नेशनल स्तर के स्प्रिंटर के लगभग दौड़ लगाने की क्षमता रखते हैं. गौरतलब है कि एक हिरण 60 किमी प्रति घंटा वहीं चीता 100-120 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ सकता है.

धोनी ने अपनी उपलब्धि को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया.

2019 विश्व कप की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम सबसे ज़्यादा तवज्जो फ़िटनेस को दे रही है, ऐसे में माही से कई युवा खिलाड़ी प्रेरणा ले सकते हैं. 

Feature image source: The Trending India

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह