भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए सेमीफ़ाइनल में भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. 5 विकेट गिरने के बाद सर जडेजा और धोनी ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन आखिर में जीत न्यूज़ीलैंड के हाथ लगी.
लक्ष्य नज़दीक ही लग रहा था, तब जडेजा ने अपना विकेट गंवा दिया. 10 बॉल पर 25 रनों की ज़रूरत थी और धोनी दूसरे रन के लिए दौड़े और रन आउट हो गए. विकेट के बीच तेज़ी से भागने वाला एक खिलाड़ी रन आउट हो गया, इस घटना ने क्रिकेट फ़ैन्स का दिल तोड़ दिया.
मैच ख़त्म होने के बाद, देर रात सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी, जिसमें 30 यार्ड सर्कल के बाहर 6 खिलाड़ी दिख रहे थे. क्रिकेट नियमों के अनुसार, सिर्फ़ 5 फ़िल्डर ही 30 यार्ड सर्कल के बाहर रह सकते हैं.
अगर अंपायर नो-बॉल भी देता तो भी धोनी रन आउट होते पर भारतीय टीम को एक फ़्री हिट मिलती और शायद मैच का नतीजा कुछ और होता.
इस पूरे वाकये पर लोगों की प्रतिक्रिया-