प्रैक्टिस के लिए लेट आने वालों को ऐसी सज़ा देने का आईडिया सिर्फ़ धोनी का ही हो सकता था

Maahi

महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर होने के अलावा कप्तान कोहली की हर रणनीति का हिस्सा होते हैं. अक्सर देखा जाता है कि धोनी की हां के बाद ही विराट कोई फ़ैसला ले पाते हैं. ख़ासकर डीआरएस और डेथ ओवरों के दौरान हर मौके पर धोनी से सलाह लेते हुए दिख जाते हैं.

livemint

धोनी सिर्फ़ विकेटकीपिंग और बल्लेबाज़ी के ही नहीं, टाइम मैनेजमेंट के भी पक्के खिलाड़ी माने जाते हैं. समय से पहले मैदान पर पहुंचने को लेकर विराट, शिखर, रोहित, इशांत, कुलदीप और ऋषभ पंत जैसे कई युवा खिलाड़ी धोनी को अपना गुरू मानते हैं.

indiatoday

टीम इंडिया के पूर्व मेंटल कोच पैडी ऑप्टन ने हाल ही में अपनी क़िताब ‘द बेयरफ़ुट कोच’ में लिखा कि अनिल कुंबले जब इंडिया के कोच थे, उस वक़्त उन्होंने लेट आने वाले खिलाड़ियों के लिए 10 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाने का सुझाव दिया था. इसके बाद धोनी ने अपने ही अंदाज़ में इसमें बदलाव करते हुए कहा था कि अगर उनके साथ कोई खिलाड़ी देर से आता है, तो बाकी खिलाड़ियों को भी 10,000 रुपये देने होंगे.

india

दरअसल, अनिल कुंबले के इस नियम में बदलाव के पीछे धोनी का असल मकसद ये था कि हर खिलाड़ी टीम और अपने साथी खिलाड़ियों की कमियों को एक साथ लेकर चले. धोनी के इस तरीके ने टीम के कई खिलाड़ियों पर असर डाला था.

thesportsrush

धोनी को यूं ही इस खेल का बादशाह नहीं कहते!

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह