आज चैम्पियन्स ट्रॉफ़ी का आगाज़ हो रहा है. मौके को भुनाते हुए गूगल का डूडल भी क्रिकेट के इस मिनी विश्व कप के रंग में रंग गया है. पिछले कई खास मौकों की तरह ही इस बार गूगल-डूडल ने क्रिकेट को लेकर एक खास गेम बनाया है.
गूगल का डूडल आज आपको क्रिकेट के मैदान की शक्ल में दिखाई दे रहा है. ख़ास बात ये है कि आप भी इसमें क्रिकेट खेल सकते हैं और चौके छक्के लगा सकते हैं. मैदान में टीम इंडिया की तरह ही आप भी इस गेम में ढेरों रन बना सकते हैं. तो आप भी इंजॉय करें गूगल का ये मज़ेदार क्रिकेट गेम.