‘Dream 11’ बना IPL 2020 का टाइटल स्पॉन्सर, 250 करोड़ की बोली लगाकर हासिल की ये बड़ी डील

Maahi

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ‘IPL 2020’ के लिए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान कर दिया है. फ़ैंटसी स्पोर्ट्स लीग प्लेटफ़ॉर्म ‘Dream 11’ ने क़रीब 250 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ‘IPL 2020’ के टाइटल स्पॉन्सरशिप के अधिकार हासिल किए हैं. 

twitter

स्पॉन्सरशिप की इस दौड़ मे फ़ेवरिट मानी जा रही ‘टाटा संस’ को पछाड़ते हुए ‘Dream 11’ ने ये बड़ी डील हासिल की है. इस दौड़ में ‘टाटा संस’ के अलावा ‘बायजूज’, ‘रिलायंस जियो’ और ‘अनअकैडमी’ जैसी कंपनियां शामिल थीं. लेकिन ‘Dream 11’ ने सभी को पछाड़ते हुए ‘IPL 2020’ की टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल की है. 

twitter

बताया जा रहा है कि इस बिड में ‘Dream 11’ सबसे आगे रही, जिसने क़रीब 250 करोड़ रुपये की बोली लगाई. इस दौरान अनअकैडमी ने 210 करोड़ रुपये, टाटा संस ने 180 करोड़ रुपये, जबकि एजुकेशन ऐप कंपनी बायजूज ने 125 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. 

insidesport

बता दें कि चीनी मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी VIVO के IPL 2020 से हटने के बाद बीसीसीआई को नए टाइटल स्पॉन्सर की तलाश थी. VIVO ने 2018 में 5 साल के लिए डील साइन की थी. वो हर साल बीसीसीआई को 440 करोड़ रुपये का भुगतान कर रही थी, लेकिन इस बार देश में चीन के खिलाफ बने माहौल के चलते चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी ने हटने का फ़ैसला किया था.

insidesport

जानकारी दे दें कि ‘आईपीएल 2020’ का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रहा है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह