आर. अश्विन ने शेयर किया गली क्रिकेट का फ़नी वीडियो, इनका DRS सिस्टम देख आप भी बोल्ड हो जाएंगे

J P Gupta

बचपन में हर किसी ने गली क्रिकेट खेला होता है, आज भी ये दस्तूर वैसे ही जारी है. कई बार तो टेनिस बॉल से खेले जाने वाले इस क्रिकेट के लिए टूर्नामेंट भी आयोजित किए जाते हैं. मगर इनकी सबसे ख़राब बात जो होती है वो ये कि यहां रिव्यू सिस्टम यानी DRS नहीं होता. इससे कई बार खिलाड़ी के साथ नाइंसाफ़ी हो जाती है.

सोशल मीडिया पर गली क्रिकेट में इस्तेमाल किए गए जुगाड़ DRS सिस्टम का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो इतना मज़ेदार है कि क्रिकेटर आर. अश्विन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उन्होंने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

deccanchronicle

इस वीडियो में कुछ बच्चे क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं. इन्होंने एक बैट्समैन के आउट होने पर रिव्यू लिया. इसका इन्होंने बड़ा ही मज़ेदार वीडियो बनाया है वो भी बिना तकनीक के. वीडियो में ये बच्चे स्लो मोशन में वैसे ही बॉल और बैट को हाथ से दोहरते दिखाई दे रहे हैं, जैसा टीवी में होता है.

इसके बाद DRS का फ़ैसला अंपायर बल्लेबाज़ के पक्ष में सुनाता है. आप भी देखिए इन बच्चों की कलाकारी:

इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने भी इस पर कमेंट किया है. यहां देखिए लोगों के रिएक्शन:

आपको ये गली क्रिकेट के DRS वाला सिस्टम कैसा लगा? 
Sports से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह