WC 2019: इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने फोड़ दिया! अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 17 छक्के जड़ डाले

Maahi

मैनचेस्टर में आज इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान के बीच मुक़ाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान को जीत के लिए 397 का टारगेट दिया है. इस दौरान कप्तान इयॉन मॉर्गन (148), जॉनी बेयरस्टो (90) और जो रूट (88) ने शानदार पारियां खेली.  

इयॉन मॉर्ग ने फोड़ डाला   

latestly

इस मैच में आज वो हुआ, जो आज तक क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ. इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्ग ने 71 गेंदों में 148 रन की ज़बरदस्त पारी खेली. इस दौरान मॉर्गन ने 17 छक्के लगाए, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है. आज तक किसी भी बल्लेबाज़ ने एक इंनिग में 17 छक्के नहीं लगाए थे. इससे पहले 16 छक्कों का रिकॉर्ड है. 

telegraph

मॉर्गन अफ़ग़ानिस्तान के सभी गेंदबाज़ों की ख़ूब ख़बर ली. राशिद ख़ान ने 9 ओवरों में 110 रन दे डाले, जो वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज़्यादा हैं. इसके साथ ही मॉर्गन इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 22 शतक के साथ टॉप पर पहुंच चुके हैं.  

hindustantimes

इस वर्ल्ड कप में 397 रन अब तक का टॉप स्कोर भी है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह