धोनी! धोनी! अपने ही शहर में जब धोनी खेलने उतरते हैं, तो स्वागत कुछ ऐसा होता है

Akanksha Tiwari

बीते शुक्रवार रांची में महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ तीसरे वनडे मैच में बल्लेबाजी करने के लिये मैदान पर उतरे और उनके आते ही स्टेडियम में एक अलग तरह की चहल-पहल दिखाई दी. मतलब इधर धोनी अपना बल्ला लेकर बैटिंग करने के लिये मैदान की तरफ़ बढ़ रहे थे, तो दूसरी ओर लगातार उनके फ़ैंस की तालियों की गड़ागाहट सुनाई दे रही थी.  

india today

फ़ैंस के चेहरे पर धोनी के बल्लेबाज़ी की ख़ुशी साफ़ दिखाई दे रही थी और लगातार तालियां बजा कर वो धोनी का मनोबल भी बढ़ रहे थे. साथ ही स्टेडियम के चारों से माही-माही आवाज़ आ रही थी. हांलाकि, वो बात और है कि उस दिन धोनी का बल्ला कमाल नहीं दिखा पाया और वो 42 गेंदों में 26 रन बान कर आउट हो गये.  

amazonaws

वहीं रांची स्टेडियम में धोनी के इस शानदार स्वागत का वीडियो BCCI के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर भी शेयर किया गया.  

ये वीडियो देखने के बाद धोनी के फ़ैंस से रहा नहीं गया और ट्वीटर पर झमाझम बारिश हुई इन ट्वीट्स की.  

धोनी को अगले दो मैचों के लिये रेस्ट दिया गया है, जिस वजह से वो मोहाली वाले मैच में नहीं दिखे. धोनी की कमी को मोहाली वाले मैच में साफ़ महसूस किया, जब ऋषभ पंत की छोटी सी ग़लती पर भी लोग धोनी-धोनी चिल्ला रहे थे.  

आपको ये भी पसंद आएगा
धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच! टूर्नामेंट की विजेता टीम करेगी ‘राम मंदिर’ के दर्शन
IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 24.75 करोड़ रुपये में बिके
महेंद्र सिंह धोनी की ‘जर्सी नंबर 7’ को BCCI ने किया रिटायर, अब कोई भी ख‍िलाड़ी इसे पहन नहीं पायेगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
Gambhir-Sreesanth Fight: लाइव मैच के दौरान ‘श्रीसंथ’ से भिड़े ‘गंभीर’, वीडियो हुआ वायरल
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह