कपिल से लेकर विराट तक, जानिए इन 14 क्रिकेटर्स ने पढ़ाई के मैदान में कितने चौके-छक्के मारे हैं

Kratika Nigam

Indian Cricketers Educational Qualifications: भारतीय क्रिकेट में हर बैकग्राउंड के प्लेयर हैं. क्योंकि मैदान में उतरने वाले प्लेयर की न तो जाति से मतलब होता है और नही एजुकेशन से. पिच किसी भी क्रिकेटर के साथ भेदभाव नहीं करती है बस आपका बल्ला चलना चाहिए और गेंद में किसी को भी ऑउट करने रन बनाने का फ़ोर्स. हालांकि, हमारी भारतीय टीम में बहुत से क्रिकेटर हैं, जो बेहतरीन खेलते हैं, इनकी बैटिंग और बॉलिंग दोनों के फ़ैंस की कमी नहीं है.

Image Source: toiimg

इनकी बैटिंग और बॉलिंग के बारे में तो ख़ूब जान लिया अब ये भी जान लीजिए कि ये धमाकेदार क्रिकेटर्स पढ़े कितना हैं (Indian Cricketers Educational Qualifications).

ये भी पढ़ें: धोनी से लेकर हार्दिक पांड्या तक, बेहद महंगी घड़ियों के शौक़ीन हैं ये 6 भारतीय क्रिकेटर

1. कपिल देव (Kapil Dev)

कपिल देव भारत के तेज़ गेंदबाज़ और हरफ़नमौला खिलाड़ियों में से एक हैं. 1983 में भारत को पहली वर्ल्ड कप जीत दिलाने के बाद वो भारतीय दिलों की धड़कन बन गए. कई भारतीय क्रिकेटरों की तरह, कपिल देव ने भी 12th तक पढ़ाई की है. डीएवी में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होंने 1978 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया.

https://www.instagram.com/p/CB13d79p_ww/

2. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन कीपर हैं. इन्हें ‘कैप्टन कूल’ के नाम से भी जाना जाता है. धोनी ने क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से B.com करते समय क्रिकेट के लिए अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी.

https://www.instagram.com/p/BjSyjBfnmma/

3. विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट कोहली भारत के सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक हैं. विराट ने सिर्फ़ 12th तक पढ़ाई की है. इन्होंने क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए ग्रेजुएशन बीच में ही छोड़ दिया था. सच कहें तो अच्छा ही किया नहीं तो विराट जैसा खिलाड़ी कहां से मिलता?

https://www.instagram.com/p/CoZMx_DPCYD/

4. आविष्कार साल्वी (Aavishkar Salvi)

आविष्कार साल्वी के नाम सबसे ज़्यादा पढ़े-लिखे भारतीय क्रिकेटर का ख़िताब है. इन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से अपना डेब्यू किया था. कुछ गंभीर चोटें लगने के कारण इन्हें क्रिकेट बीच में छोड़ना पड़ा. आविष्कार ने Astrophysics में Ph.D. की है.

Image Source: insidesport

5. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

हार्दिक पांड्या क्रिकेट के मैदान में अपनी विस्फ़ोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पढ़ाई की बात करें तो हार्दिक पांड्या सिर्फ़ 8वीं तक ही पढ़े हैं. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और अपना पूरा ध्यान अपने क्रिकेट करियर पर लगा दिया.

https://www.instagram.com/p/CpZvueQMR2G/

6. वी.वी एस. लक्ष्मण (VVS Laxman)

वीवीएस लक्ष्मण को ‘God of 4th Innings’ के नाम से जाना जाता है. वो पढ़े-लिखे परिवार से ताल्लुक़ रखते हैं. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई की. मगर क्रिकेट में मन लग जाने के कारण इन्होंने डॉक्टरी छोड़कर क्रिकेट को करियर के रूप में चुना. 2015 में, उन्हें नई दिल्ली की Teri University के द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।

https://www.instagram.com/p/Cqew7srh9Au/

7. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)

भारतीय क्रिकेट की ‘द वॉल’ के रूप में प्रसिद्ध क्रिकेटर, राहुल द्रविड़ ने सेंट जोसेफ़ कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, बैंगलोर से B.com की डिग्री ली है. वो Masters of Business Administration कर रहे थे जब उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में पदार्पण के लिए चुना गया.

https://www.instagram.com/p/CLZKKSkrJm1/?hl=en

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Bat: विराट कोहली इस धांसू बैट से लगाते हैं चौके-छक्के, जानिए इसकी क़ीमत और ख़ासियत

8. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान, रोहित शर्मा भी उन क्रिकेटरों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने खेल के लिए पढ़ाई भी की. अपने तत्कालीन कोच दिनेश लाड के सुझाव पर रोहित ने स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन लिया जहां क्रिकेट की बेहतर सुविधाएं थीं उन्हें स्कॉलरशिप भी मिली. अगले चार सालों के लिए, उन्होंने क्रिकेट पर ध्यान दिया और 12th करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी.

https://www.instagram.com/p/CrypEQVvLCE/

9. अनिल कुम्बले (Anil Kumble)

अनिल कुंबले को सबसे शिक्षित भारतीय क्रिकेटरों में से एक माना जाता है. इन्होंने Rashtreeya Vidyalaya College of Engineering (RVCE) से Mechanical Engineering में डिग्री ली है. 1990 में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने के बाद, अनिल कुंबले ने अपने 18 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में 400 से अधिक मैच खेले.

https://www.instagram.com/p/CrnedWxtcb2/

10. मुरली विजय (Murali Vijay)

मुरली विजय एक तमिल परिवार से आते हैं. 17 साल की उम्र में बोर्ड की परीक्षा में फेल होने के बाद घर से भाग गये. इन्होंने घर से भागने के बाद क्रिकेट की ओर रुख़ किया. क्रिकेट के बेहतरीन टेस्ट सलामी बल्लेबाज़ों में से एक के रूप में जाने जाते हैं. मुरली विजय ने अपनी शिक्षा पूरी की और SRM University से Economics में Post Graduate हैं.

https://www.instagram.com/p/CrakOQYPP5C/

11. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

“क्रिकेट के भगवान” कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी. यही वजह है कि वो मुंबई के शारदाश्रम विद्यामंदिर से 12th तक ही पढ़ सके.

https://www.instagram.com/p/CranE4hMWlW/

12. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)

“नजफ़गढ़ का नवाब” और “मुल्तान का सुल्तान” जैसे नामों से जाने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया ग्रेजुएशन किया है.

https://www.instagram.com/p/ChCU5DXsRHk/

13. युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

युवराज ने चंडीगढ़ के डीएवी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. इन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से B.com कियाहै.

https://www.instagram.com/p/CjrbqxuhMXf/

14. ज़हीर (Zaheer Khan)

ज़हीर ख़ान का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. इनके पिता फ़ोटोग्राफ़र और मां टीचर थीं. अपनी शुरुआती पढ़ाई हिंद सेवा मंडल न्यू मराठी प्राइमरी स्कूल और उसके बाद में केजे सोमैया सेकेंड्री स्कूल से की थी. इन्होंने 10th करने के बाद मेकैनिकल इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स में एडमिशन लिया.

https://www.instagram.com/p/CrFth4oh37q/

क्रिकेट ही इनके लिए सबकुछ है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए कैसे मिलता है भारतीय क्रिकेटरों को ‘जर्सी नंबर’, विराट-युवराज की जर्सी नंबर की कहानी है ख़ास
जानिए भारतीय बल्लेबाज़ों के पॉपुलर Signature शॉट के नाम, जिन्हें फ़ैंस भी करते हैं पसंद 
Virat Kohli Car Collections: विराट कोहली के शतक ही नहीं, Cars की लिस्ट भी है काफ़ी लंबी चौड़ी
KBC में क्रिकेट के इस सवाल ने उड़ा दिए थे कंटेस्टेंट के होश! ख़ुद को तुर्रम खां समझते हो तो जवाब दें
पहचान कौन? इस क्रिकेटर की पत्नी है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, 10 की उम्र से खेल रहे हैं क्रिकेट 
Virat Kohli ने गुरुग्राम में खोला अपना 7वां रेस्टोरेंट, इंडोर-आउटडोर बेहद शानदार है One8 Commune