जानिए भारतीय बल्लेबाज़ों के पॉपुलर Signature शॉट के नाम, जिन्हें फ़ैंस भी करते हैं पसंद 

Nikita Panwar

Famous Shot Of Indian Cricketers: भारतीय क्रिकेटर्स को ग्राउंड पर खेलते देखा होगा आपने. हर एक खिलाड़ी के खेलने का अलग-अलग अंदाज़ होता है. जिसे वो अपना पेटेंट शॉट बना लेते हैं. कभी फ़ैंस तो कभी क्रिकेटर्स खुद उन पॉपुलर शॉट्स को एक नाम दे देते हैं. चाहे वो सचिन तेंदुलकर का स्ट्रेट ड्राइव हो या शुभमन गिल और विराट कोहली का कवर ड्राइव शॉट. ये शॉट्स बेशक फ़ैंस के लिए स्पेशल हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको फ़ेमस क्रिकेटर्स के शॉट्स के नाम बताते हैं.

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: देखिए किंग विराट कोहली के 49th सेंचुरी की ख़ूबसूरत Viral तस्वीरें

1- विराट कोहली (कवर ड्राइव)

Latestly

विराट कोहली ने 2023 विश्व कप में 49th ODI पूरा कर सचिन तेंदुलकर के बराबर आ चुके हैं. हर एक मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विराट पिच पर कमाल की बल्लेबाज़ी करते हैं. उनके पॉपुलर शॉट का नाम है “कवर ड्राइव”. इतना ही नहीं डेब्यू किये शुभमन गिल भी विराट कोहली की तरह कवर ड्राइव शॉट मारते हैं.

2- रोहित शर्मा (पुल शॉट)

ESPNCricinfo

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन हैं. सिर्फ विश्व कप ही नहीं रोहित की परफॉरमेंस हर क्रिकेट फॉर्मेट में कमाल की होती है. ऐसे बहुत ही कम बल्लेबाज़ हैं, जो शॉर्ट पिच गेंदबाज़ी से कम्फ़र्टेबल होते हैं., लेकिन रोहित हर एक बाउंसर का मुंह तोड़ जवाब देते हैं. उनका फ़ेमस शॉट है, “पुल शॉट”.

3- राहुल द्रविड़- (स्क्वायर कट)

Geocities

भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी रिकॉर्ड ज़बरदस्त रहा है. हर गेंद पर ‘स्क्वायर कट’ लगाने वाले बल्लेबाज़ राहुल शॉर्ट पिच और वाइड बॉल पर कमाल का शॉट लगाते थे.

4- वीरेंद्र सहवाग (अपर कट)

Pinterest

वीरेंद्र सहवाग को ‘नजफ़गढ़ के नवाब’ के नाम से भी जाना जाता है. वैसे तो वीरेंद्र बहुत से शॉट मारते हैं. लेकिन उनका अपर कट शॉट बहुत ही फ़ेमस है.

5- ऋषभ पंत (वन-हैंड सिक्स)

SportsKeeda

ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के बेस्ट खिलाड़ी है. लेकिन काफ़ी बड़ी इंजरी के बाद कुछ समय के लिए ऋषभ गेम से बाहर हो चुके हैं. बता दें कि ऋषभ का सिग्नेचर शॉट ‘वन हैंड सिक्स’ है.

6- महेंद्र सिंह धोनी (हेलीकाप्टर शॉट)

SportsKeeda

महेंद्र सिंह धोनी प्लेयर नहीं बल्कि एक इमोशन हैं. जिन्हें फ़ैंस आज भी खेलना देखना चाहते हैं. क्रिकेट के सफ़र में कमाल के रिकॉर्ड्स बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी जब हेलीकॉप्टर शॉट लगाते हैं, तो वो देखने लायक होता है.

7- सचिन तेंदुलकर (स्ट्रेट ड्राइव)

Amar Ujala

फ़ैंस इन्हें भारतीय क्रिकेट का गॉड भी कहते हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बेस्ट प्लेयर्स में से एक हैं. रनों की बरसात करने वाले बल्लेबाज़ बहुत ही अच्छी बैटिंग करते हैं. लेकिन उनका मारा हुआ स्ट्रेट ड्राइव शॉट बहुत ही ज़्यादा फेमस है.

ये भी पढ़ें: कोई है 12th पास तो कोई है ग्रेजुएट, जानिए विश्व कप 2023 में डेब्यू किये भारतीय प्लेयर्स कितने पढ़े-लिखे हैं

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए कैसे मिलता है भारतीय क्रिकेटरों को ‘जर्सी नंबर’, विराट-युवराज की जर्सी नंबर की कहानी है ख़ास
Virat Kohli Car Collections: विराट कोहली के शतक ही नहीं, Cars की लिस्ट भी है काफ़ी लंबी चौड़ी
KBC में क्रिकेट के इस सवाल ने उड़ा दिए थे कंटेस्टेंट के होश! ख़ुद को तुर्रम खां समझते हो तो जवाब दें
पहचान कौन? इस क्रिकेटर की पत्नी है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, 10 की उम्र से खेल रहे हैं क्रिकेट 
Virat Kohli ने गुरुग्राम में खोला अपना 7वां रेस्टोरेंट, इंडोर-आउटडोर बेहद शानदार है One8 Commune
परमजीत सिंह: MS Dhoni का वो जिगरी यार जिसने सच्ची दोस्ती निभाकर उन्हें क्रिकेटर बनने में की मदद