फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2018 सेमी फाइनल के दौर में पहुंच गया है. सेमी फ़ाइनल में पहुंचने वाली टीम हैं, इंग्लैंड, क्रोएशिया, बेल्जियम और फ़्रांस. इसके साथ ही उन लोगों की बोलती बंद हो गई है, जो बड़ी-बड़ी टीमों के ख़िताब जीतने की भविष्यवाणी कर रहे थे. इंग्लैंड ने 1966 में और फ़्रांस ने 1998 में ख़िताब अपने नाम किया था. वहीं क्रोएशिया और बेल्ज़ियम में से कोई फ़ीफ़ा की ट्रॉफ़ी जीतता है, तो पहली बार वो इतिहास रचेंगे.
इसके साथ ही ये तय है कि इस बार ट्रॉफ़ी यूरोप में रहेगी. दूसरी तरफ़, फै़ंस में भी फ़ुटबॉल का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी तस्दीक हैं फ़ुटबॉल के इस उत्सव से आई फ़ैंस की एक से बढ़कर एक तस्वीरें. चलिए एक नज़र फ़ुटबॉल के इन दीवानों की फ़ोटोज़ पर डाल लते हैं:
रूस और सऊदी अरब के बीच हुए मैच में रशियन टीम को पूरे जोश के साथ सपोर्ट करता एक फ़ैन.
कुछ फ़ैंस अलग-अलग प्रकार के मुखौटे भी लगाकर पहुंचे, जैसे कि ये.
स्टेडियम में अपने पार्टनर के ऊपर बैठकर उरुग्वे की टीम को सपोर्ट करती एक फ़ैन.
मैच से पहले कतार में लगे स्पैनिश टीम के कुछ सपोर्टर्स.
जापान के दर्शकों का ये अंदाज़ तो दिल को भा गया.
Pre Match Atmosphere का अानंद उठाता एक ऑस्ट्रेलियन फ़ैन.
सेनेगल के प्रसंशक तो किसी आर्मी की बटालियन की तरह कतार में खड़े हैं.
गालों पर मिस्र का झंडा पेंट करवा कर पहुंची एक महिला.
अपनी टीम की हार के ग़म में डूबा एक फ़ुटबॉल प्रेमी.
डेनमार्क के ये फ़ैंस प्रतिद्वंदी टीम पर चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं.
अपनी टीम की हार से दुखी एक पेरू समर्थक.
स्टेडियम के बाहर पोज़ देता एक फ़ुटबॉल लवर.
अर्जेंटीना को चीयर करने के लिए इन्होंने तो अपने पार्टनर की टी-शर्ट ही उतार ली.
मेक्सिको के झंडे के साथ स्टेडियम में पहुंचा एक छोटा फ़ैन.
चेहरे के एक तरफ़ फ़ुटबॉल और दूसरी तरफ ब्राज़ील का झंडा पेंट कर पहुंचा एक शख़्स.
स्विट्ज़रलैंड पर अपनी जीत सेलिब्रेट करते स्वीडन के कुछ समर्थक.
जर्मन टीम के इस फ़ैन के बारे में क्या कहेंगे?
बेल्जियम के इस फ़ैन की ये अतरंगी ड्रेस कैसी लगी आपको?
पूरी बॉडी को ट्यूनीशिया के झंडे में रंग कर पहुंचे इस शख़्स पर फु़ुटबॉल का फ़ीवर चढ़ा हुआ लगता है.
अपनी टीम का झंडा बॉडी पर पेंट कराना तो बनता है बॉस.
मैच का लुत्फ़ उठाते कोलंबियन दर्शक.
पेरू समर्थकों का ये यूनीक स्टाइल तो पक्का सबको पसंद आया होगा.
अपने पिता के साथ मैच देखने पहुंचा एक छोटा फ़ैन.
ये तो रूसी टीम का सबसे तगड़ा फ़ैन लग रहा है.
सऊदी अरब को सपोर्ट करने पहुंचा उसका एक शेख.
नाइज़ीरिया को सपोर्ट करने पहुंचे कुछ बुज़ुर्ग.
पूरे जोश के साथ कॉस्टा रिका को सपोर्ट करता एक शख़्स.
ईरान को कुछ इस अंदाज़ में सपोर्ट किया इस कपल ने.
इस बुज़ुर्ग महिला पर भी फ़ुटबॉल का जादू सवार है.
पारंपरिक ड्रेस पहन अपनी टीम को सपोर्ट करने पुहंचा एक पुर्तगाली.
फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप देखने पहुंचे इन फ़ुटबॉल प्रेमियों की ये तस्वीरें कैसी लगीं, कमेंट कर हमसे शेयर करना न भूलें.